बॉलीवुड के दबंग सलमान खान की दुनिया दीवानी है. उनके फैंस ग्लोबली बसे हुए हैं. एक्टर की एक झलक पाने के लिए लोग बेताब रहते हैं.
Credit: Instagram
सोशल मीडिया पर एक्टर का एक वीडियो सामने आया है, जिसे लेकर दावा है कि सलमान खान को सुपरस्टार प्लेयर ने इग्नोर किया है.
सलमान खान हाल ही में सऊदी अरब स्थित रियाद गए थे. Francis Ngannou और Tyson Fury के बीच हुए हाई-प्रोफाइल हैवी वेट बॉक्सिंग मैच में सलमान को स्पॉट किया गया.
एक वीडियो में सलमान खान फुटबॉल स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो और उनकी गर्लफ्रेंड Georgina के बगल में बैठे हुए नजर आए.
इस हाईप्रोफाइल बॉक्सिंग मैच को दुनियाभर के कई सेलेब्स ने अटेंड किया था. एक वीडियो है जिसमें फाइट खत्म होने के बाद सलमान और रोनाल्डो एग्जिट करते दिखे.
रोनाल्डो वीडियो में सऊदी शेख से घिरे दिखे, वो दूसरे सेलेब्स से मिल रहे हैं, उन्हें हग करते दिखे. सलमान, रोनाल्डो से कुछ कदम दूर खड़े नजर आए.
रोनाल्डो ने सलमान की तरफ नहीं देखा और वो आगे बढ़े, बाकी लोगों से मुलाकात की. वायरल वीडियो में सलमान-रोनाल्डो के बीच कोई आई कॉन्टैक्ट नहीं हुआ.
ये देख लोगों का दावा है कि फुटबॉल प्लेयर ने सलमान खान को इग्नोर किया है. वहीं कुछ लोग दबंग को रोनाल्डो के सामने बैकग्राउंड में देख हैरान हो रहे हैं.
यूजर ने कमेंट में लिखा- इंटरनेशनल बेइज्जती. दूसरे ने लिखा- टाइगर सिर्फ इंडिया में जिंदा है. फैंस का कहना है- हो सकता है पहले मिले हो. जो वीडियो में दिखाया नहीं गया हो.
वर्कफ्रंट पर सलमान रियलिटी शो बिग बॉस 17 होस्ट कर रहे हैं. इसके अलावा उनकी फिल्म टाइगर 3 पाइपलाइन में है. ये मूवी 12 नवंबर को रिलीज होगी.