'तुम्हें बदसूरत बनाकर छोड़ूंगा', Pak क्रिटिक पर भड़के सैफ के बेटे इब्राहिम, दी धमकी? 

15 MARCH

Credit: Instagram

सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम ने फिल्म नादानियां से बॉलीवुड में डेब्यू किया है. इसमें उनके साथ खुशी कपूर भी नजर आई हैं.

इब्राहिम को आया गुस्सा

दोनों स्टारकिड्स की एक्टिंग को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. यूजर्स का कहना है पहली फिल्म में इब्राहिम खास कमाल नहीं कर सकें.

खुद को मूवी क्रिटिक बताने वाले तमूर इकबाल (Tamur Iqbal) नाम के एक पाकिस्तानी शख्स ने इंस्टा स्टोरी पर फिल्म की आलोचना की.

पोस्ट में इब्राहिम की एक्टिंग के अलावा उनकी लंबी नाक का भी मजाक उड़ाया. लेकिन ट्विस्ट तब आया जब इब्राहिम ने शख्स को इंस्टा पर डायरेक्ट मैसेज कर फटकार लगाई.

तमूर ने स्टारकिड के मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर किया है. जिसके मुताबिक, इब्राहिम ने लिखा है- तमूर लगभग तैमूर जैसा... तुम्हें मेरे भाई का नाम मिला. लेकिन क्या नहीं मिला वो मालूम है?

उसका चेहरा. तुम बदसूरत कूड़ा-कचरा हो. क्योंकि तुम अपने शब्दों को खुद तक सीमित नहीं रख सकते. लेकिन परेशान होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि वो तुम्हारी तरह ही रेलिवेंट नहीं है.

बदसूरत, बकवास, मुझे तुम्हारे और तुम्हारे परिवार के लिए बुरा लग रहा है. अगर मैं कभी तुम्हें सड़क पर देखूंगा तो यकीन मानो और भी बदसूरत बनाकर छोड़ूंगा. तुम चलता फिरता कचरा हो.

तमूर ने मैसेज पर इब्राहिम को जवाब में लिखा- हाहाहाहाहा इस आदमी को मैं फिल्म में देखना चाहता था. ना कि किसी नकली कॉर्नेटो क्रिंज इंसान को.

लेकिन हां, मेरा नाक को लेकर किए गया कमेंट खराब था. बाकी की गई बातों को मैं स्वीकारता हूं. आपके पापा का बहुत बड़ा फैन हूं, उन्हें निराश मत करना.

शख्स के मुताबिक, इब्राहिम ने उसे इंस्टा पर ब्लॉक कर दिया है. हालांकि इस पूरे मुद्दे पर स्टारकिड का कोई रिएक्शन नहीं आया है.