8 May 2024
Credit: Social Media
सोनाली बेंद्रे 90 के दशक की मोस्ट फेमस और हिट एक्ट्रेसेस में से एक हैं. उन्होंने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं.
कैंसर के बाद एक्ट्रेस ने एक्टिंग से दूरी बना ली थी. लेकिन अब वो फिर से एक्टिव हो गई हैं. वो अब पार्टीज और इवेंट्स में भी नजर आने लगी हैं.
कुछ महीनों पहले आमिर खान की बेटी आयरा खान के वेडिंग रिसेप्शन से सोनाली का जया और उनकी बेटी श्वेता बच्चन संग एक वीडियो वायरल हुआ था.
वीडियो में देखा गया था कि जया और श्वेता पैपराजी को पोज दे रही थीं, लेकिन जैसे ही सोनाली वहां पहुंचीं तो जया बच्चन वहां से चली गईं. जया को इस बात के लिए ट्रोल भी किया गया था.
सोनाली बेंद्रे ने अब उस वायरल वीडियो पर रिएक्ट किया है और सच बताया है. IDiva संग बातचीत में सोनाली बेंद्रे ने कहा- जब भी आप किसी इवेंट में जाते हो तो पूरी आर्मी होती है पैपराजी की.
टेप्स लगी होती हैं कि आप यहां रुकेंगे, वहां रुकेंगे और आप फिर जाएंगे. पहली जगह रुके, खड़े हुए तब किसी ने बोला आपका सोलो चाहिए.
तब तक वो ( जया और श्वेता बच्चन) आगे वाले मार्क पर जा रहे थे और बीच में आपने पकड़ लिया तो ये लगता है कि जैसे मैं आई और वो निकल गए.
'लेकिन ऐसा नहीं था, वहां एक निशान से दूसरे निशान पर जा रहे थे.' सोनाली ने ये भी कहा कि जब जया बच्चन की बात आती है तो लोग चीजों को ज्यादा ही बढ़ा देते हैं.
सोनाली ने ये भी कहा कि वो जया बच्चन की बहुत इज्जत करती हैं और जया भी हमेशा उन्हें बहुत प्यार देती हैं.