'एटली कहां है' कपिल ने शो में उड़ाया लुक्स का मजाक? डायरेक्टर ने की बोलती बंद

16 DEC

Credit: Instagram

'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो' के बीते एपिसोड में फिल्म बेबी जॉन की स्टारकास्ट ने शिरकत की. डायरेक्टर एटली ने भी यहां अपनी मौजूदगी दर्ज कराई.

ट्रोल हो रहे कपिल शर्मा

शो की एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसे देखकर यूजर्स को लगता है कॉमेडियन ने एटली के लुक्स का मजाक उड़ाया है.

कपिल ने एटली से पूछा- आप जवान हैं. इतने बड़े प्रोड्यूसर/डायरेक्टर बन गए हैं. कभी आपके साथ ऐसा हुआ कि किसी बड़े स्टार से मिलने गए हों.

इस दौरान उन्हें लगा ही न हो कि आप एटली हैं. उन्होंने आपसे पूछा हो- एटली कहां है? डायरेक्टर ने इसका तगड़ा जवाब दिया.

वो कहते हैं- एक तरीके से मैं समझता हूं आप क्या कहना चाह रहे हो, मैं इसका जवाब देने की कोशिश करूंगा. ये सुनकर सब हंसने लगते हैं.

एटली बोले- मैं एआर मुर्गदास सर का शुक्रगुजार रहूंगा, क्योंकि उन्होंने मेरी पहली फिल्म प्रोड्यूस की थी. उन्होंने स्क्रिप्ट मांगी लेकिन ये नहीं देखा कि मैं कैसा दिखता हूं.

ये नहीं सोचा क्या मैं इसे कर पाऊंगा या नहीं. उन्हें मेरा नैरेशन अच्छा लगा. मेरे ख्याल से दुनिया को इसे देखना चाहिए.

किसी को उसकी अपीयरेंस से जज नहीं करना चाहिए. दिल देखकर लोगों को जज किया जाना चाहिए. एटली के इस जवाब ने सबका दिल जीता.

कपिल ने भी डायरेक्टर के लिए ताली बजाई. ये क्लिप देखने के बाद कई लोग कपिल को ऐसा सवाल पूछने के लिए ट्रोल करते दिखे.

लोगों का मानना है कपिल बॉडीशेमिंग के चैंपियन हैं. शख्स ने लिखा- कपिल का ह्यूमर ही दूसरों को बॉडीशेम करना, अंकलजी टाइप जोस्क मारना है.

कुछ ने कपिल को जस्टिफाई भी किया. माना कि कपिल का इरादा गलत नहीं था. लेकिन उन्हें अपने सवाल को और डीसेंट तरीके से पूछना चाहिए था.