3 JAN
Credit: Instagram
मशहूर कवि कुमार विश्वास एक बार फिर सुर्खियों में हैं. बीते दिनों उन्होंने सोनाक्षी सिन्हा पर तंज कसा था. अब कुमार विश्वास ने इशारों में तैमूर नाम रखने पर कमेंट किया है.
सैफ अली खान और करीना कपूर का अपने बेटे तैमूर का नाम किसी ऐतिहासिक आक्रमणकारी के नाम पर रखने को लेकर कुमार विश्वास ने रिएक्ट किया है.
मुरादाबाद में हुए प्रोग्राम में कुमार विश्वास बोले- मायानगरी में बैठने वाले लोगों को समझना पड़ेगा कि देश क्या चाहता है. अब ये चलेगा नहीं कि लोकप्रियता हमसे लोगे, पैसा हम देंगे, टिकट हम खरीदेंगे, हीरो-हीरोइन हम बनाएंगे.
फिर तुम्हारी तीसरी शादी से औलाद होगी तो उसका नाम तुम बाहर से आने वाले किसी आक्रमणकारी के नाम पर रख लोगे, ये चलेगा नहीं.
इतने नाम पड़े हैं, कुछ भी रख लेते. रिजवान रख लेते, उस्मान रख लेते, यूनुस रख लेते, हुजूर के नाम पर कोई नाम रख लेते. तुम्हें एक ही नाम मिला.
जिस बदतमीज आदमी ने, जिस लंगड़े आदमी ने हिंदुस्तान में आकर यहां की मां-बहनों के साथ बलात्कार किया, वो लफंगा ही मिला तुम्हें इस प्यारे से बच्चे का नाम रखने के लिए.
और अब अगर इसे हीरो बनाओगे तो इसे खलनायक तक नहीं बनने देंगे, ये याद रखना. भारत जागा हुआ है, ये नया भारत है.'
तैमूर के नाम पर उनके जन्म के वक्त भी विवाद हो चुका है. करीना-सैफ को ये नाम रखने पर खूब ट्रोल किया गया था. इसकी कपल ने निंदा भी की थी.