31 July 2024
Credit: Instagram
बिग बॉस ओटीटी 3 में गेम रोमांचक मोड़ पर है. फिनाले बस कुछ दिन दूर है. सभी खिलाड़ी अपना बेस्ट दे रहे हैं.
बीते एपिसोड में स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी ने शो में आकर घरवालों से दिल की बात की. फिर जाते-जाते उन्हें रोस्ट भी किया.
रोस्टिंग में मुनव्वर ने पर्सनल कमेंट भी किए. अपने खास दोस्त रैपर नेजी की भी उन्होंने नहीं बख्शा. इससे वो थोड़े खफा भी हैं.
रोस्टिंग के वक्त मुन्नव्वर ने नेजी की आर्थिक स्थिति पर तंज कसा था. उन्होंने कहा- इस बार राशन कम आया ना?
मेरे ख्याल से राशन और खाना बिग बॉस ने इस बार इसलिए कम रखा है, ताकि नेजी को अपनी घर वाली फीलिंग आए.
मुनव्वर का ये कमेंट नेजी को खटका. उनके घर से जाने के बाद नेजी ने सना मकबूल से अपने दिल की बात कही.
नेजी को अपसेट देख सना उनका हाल पूछती हैं. जवाब में नेजी ने कहा- कुछ नहीं, मुनव्वर के बारे में सोच रहा था. कोई कसर नहीं छोड़ी उसने.
वो राशन के बारे में कुछ भी बोला, कहा कि घर में राशन नहीं आता. .. सना ने रैपर को ज्यादा सोचने से मना किया. बताया कि रोस्टिंग ऐसे ही होती है.
इन बातों को भूल जाए. इसे दिल पर लेने की जरूरत नहीं है. मुनव्वर ने उन्हें भी रोस्ट किया. सारी बातों को एक कान से सुनो और दूसरे से निकालो.