सना मकबूल की शादी होने वाली है, सुनकर टूटा नेजी का दिल, बोले- मैं अनलकी...

6 Aug 2024

Credit: Instagram

बिग बॉस ओटीटी 3 में रैपर नेजी और सना मकबूल की खास दोस्ती ने हर किसी का दिल जीता. दोनों की क्यूट बॉन्डिंग काफी पसंद की गई.

नेजी का टूटा दिल?

सना के प्रति नेजी का झुकाव देख यूजर्स और कुछ घरवालों को शक भी हुआ कहीं रैपर एक्ट्रेस के प्यार में तो नहीं पड़ गए हैं.

हालांकि नेजी ने हमेशा सना को अपना अच्छा दोस्त ही बताया. बीबी प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्यार का एगंल देने वाले रिपोर्टर पर भी वो भड़क गए थे.

अब नेजी के दिल में सना के लिए दोस्ती थी या उससे बढ़कर कुछ और, शो खत्म होने के बाद मालूम पड़ता लेकिन उससे पहले कुछ और खुलासा हो गया.

फिनाले शूट खत्म होने के बाद अचानक से सना मकबूल के बॉयफ्रेंड होने का खुलासा हुआ. उनका नाम श्रीकांत बुरेड्डी है. वो पेशे से बिजनेसमैन हैं.

सना के बॉयफ्रेंड श्रीकांत ने कंफर्म किया वो दोनों जल्द शादी करेंगे. कईयों का मानना है सना ने अपनी शादी कहीं और फिक्स कर नेजी का दिल तोड़ दिया है.

एक इवेंट में पैप्स से बात करते हुए नेजी ने सना की शादी पर रिएक्ट किया. वो कहते हैं- सही है शादी के लिए अगर उन्होंने किसी को चुना है. वो मेरी सच्ची दोस्त हैं और रहेंगी.

उनके बॉयफ्रेंड के आने से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता, हमारी फ्रेंडशिप पर कोई असर नहीं पड़ता, दोस्ती पहले जैसे थी और हमेशा रहेगी.

''सच कहूं तो मैं उनके लिए खुश हूं और थोड़ा मैं अनलकी भी हूं.'' नेजी ने आखिर में जो अनलकी होने की बात की है, वो फैंस को उनका दर्द बयां कर गई है.