फिल्म रॉकस्टार से नरगिस फाखरी ने बॉलीवुड में कदम रखा था. वो अपने काम से ज्यादा लिंकअप रूमर्स को लेकर लाइमलाइट में रहीं.
नरगिस का नाम उनके पहले को-स्टार रणबीर कपूर संग जोड़ा गया. फिर शाहिद कपूर के साथ नाम जुड़ा. कहा गया कि वो शाहिद संग उनके घर पर रहने लगी थीं.
सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में नरगिस ने बताया कि रणबीर और शाहिद कपूर संग लिंकअप रूमर्स में कितनी सच्चाई है.
एक्ट्रेस ने रणबीर-शाहिद कपूर संग अफेयर की खबरों पर कहा- मैंने इंडस्ट्री में जिसके साथ काम किया उसके साथ लिंक किया गया. ये मुझे पागल कर देता था.
नरगिस ने बताया एक वक्त आर्टिकल छपा था कि वो शाहिद के घर में रहने लगी हैं. फिर उनकी मां आईं और शाहिद से मिलीं.
वो कहती हैं- ये आर्टिकल देखने के बाद लोग मुझे मैसेज कर रहे थे कि तुम्हारी मां शहर में है. फिर मैंने बताया मेरी मां कभी इंडिया नहीं आई है.
दूसरा किस्सा बताते हुए नरगिस बोलीं- एक रिपोर्टर मेरे पास आया और कहा- बी टाउन स्टार्स के बीच एंजॉय करना कैसा होता है.
नरगिस ने कहा- मेरे बारे में अलग-अलग लोगों ने कई तरह की स्टोरी लिखी. कुछ तो मुझे याद तक नहीं. मैंने रिपोर्टर से कहा- मैं अब मुझे लेस्बियन बनाए जाने का इंतजार कर रही हूं.
मेरी इस बात को उन्होंने हेडलाइन बना दी. फिर बड़ा मामला खड़ा हो गया. मैंने तंज मारते हुए ये बोला था. वो भी मजेदार वक्त था.
नगरिस ने बताया कि रॉकस्टार की सक्सेस के बाद उन्हें जबरदस्त फेम मिला. इससे वो स्ट्रेस हो गई थीं. लेकिन वो इससे बाहर निकलने में कामयाब हुईं.
वर्कफ्रंट पर नरगिस कई बड़ी फिल्मों का हिस्सा रही हैं. लेकिन उन्हें रॉकस्टार के बाद कोई बड़ी हिट नहीं मिली. बॉलीवुड के अलावा वो अमेरिकन कॉमेडी स्पाई में नजर आई हैं.