3 April 2024
Credit: Instagram
लगता है पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक का कंट्रोवर्सी से कुछ ज्यादा ही गहरा नाता है. सना जावेद संग तीसरी शादी रचाने पर उन्हें अब तक इंडिया-पाकिस्तान में ट्रोलिंग झेलनी पड़ रही है.
लेकिन ट्रोलिंग के बीच अब शोएब मलिक एक और बड़े विवाद में फंसते नजर आ रहे हैं.
जी हां, अब एक पाकिस्तान की फेमस एक्ट्रेस नवल सईद ने शोएब मलिक पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
दरअसल, नवल सईद हाल ही में पाकिस्तान के एक रमजान शो में गेस्ट बनकर पहुंची थीं. शो में उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें एक्टर्स से फ्लर्टी मैसेजेस मिलते हैं.
इसपर उन्होंने कहा कि उन्हें ज्यादातर फ्लर्टी मैसेजेस क्रिकेटर्स से मिलते हैं. ये सुनकर हर कोई शॉक्ड हो गया.
नवल ने कहा कि वो किसी का नाम नहीं लेंगी, लेकिन एक क्रिकेटर उन्हें लगातार मैसेजेस कर रहा है.
ये सही बात नहीं है, क्योंकि हम लोग उनकी बहुत इज्जत करते हैं. वो लोग देश को ग्लोबली रीप्रेजेंट करते हैं. उन्हें तमीज से पेश आना चाहिए.
शो की होस्ट ने उनसे पूछा कि वो किस क्रिकेटर की बात कर रही हैं. लेकिन उन्होंने किसी का नाम रिवील नहीं किया.
फिर उनसे पूछा गया कि क्या वो क्रिकेटर नसीम शाह हैं? लेकिन एक्ट्रेस ने नसीम शाह के नाम से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि वो क्रिकेटर सिंगल नहीं है.
ऐसे में फिर शो की होस्ट नादिया खान ने नवल से डायरेक्टली पूछ लिया कि क्या वो शोएब मलिक की बात कर रही हैं?
इसपर नवल ने शोएब मलिक के नाम पर कुछ बोलकर तो हामी नहीं भरी, लेकिन वो उनके नाम पर मुस्कुराकर चुप हो गईं. उन्होंने ना भी नहीं कहा.
ऐसे में शो का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों का मानना है कि नवल को शोएब मलिक ही फ्लर्टी मैसेज करते हैं. अब सच क्या है ये तो शोएब मलिक और नवल ही बता सकती हैं.