21 JAN
Credit: Instagram
बॉलीवुड के दबंग सलमान खान फिल्मों के साथ टीवी पर भी छाए रहते हैं. रियलिटी शो बिग बॉस को वो सालों से होस्ट कर रहे हैं.
बीते रविवार को बिग बॉस का 18वां सीजन खत्म हुआ है. करणवीर मेहरा ने ये शो जीता है. विवियन डिसेना फर्स्ट रनरअप बने हैं.
शो के दौरान सलमान ने ऐसा कुछ कहा जिसने उनके फैंस को परेशानी में डाल दिया है. दबंग खान ने ऐसा क्या कहा, जानते हैं.
एक्टर ने कहा- मैं 15-16 सीजन होस्ट कर चुका हूं. अगला सीजन नहीं होगा मुझसे. मैं खुश हूं आज शो का आखिरी दिन है.
मैं बस इंतजार कर रहा हूं कब विनर का हाथ उठाऊं और यहां से निकलूं. सलमान की ये बात सुनकर वहां मौजूद हर कोई परेशान हो गया था.
हालांकि दबंग खान ऐसा हर साल कहते हैं. इस बार भी सलमान ने मस्ती मजाक में ये बात बोल दी. लेकिन इसे लेकर वो कितना सीरियस थे, नहीं मालूम.
फैंस को यकीन है सलमान उन्हें निराश नहीं करेंगे. सीजन 19 के साथ वो फिर से लौटेंगे. क्योंकि उनके लिए सलमान नहीं तो बिग बॉस नहीं.
कई कंटेस्टेंट्स तो एक्टर की वजह से शो का हिस्सा बनते हैं. फैंस के मुताबिक, सलमान जैसा शो कोई होस्ट नहीं कर सकता.