दूसरी शादी से पहले सना मकबूल संग रहा अफेयर? मुनव्वर की 'डिंपल गर्ल' का खुला राज

5 AUG 2024

Credit: Instagram

मुनव्वर फारुकी की अब भले ही शादी हो चुकी हो, लेकिन बिग बॉस में उनकी पर्सनल लाइफ की खूब धज्जियां उड़ी थीं.

कौन है ये डिंपल गर्ल?

आयशा खान, नाजिला सिताशी, अंजलि अरोड़ा संग उनका नाम जुड़ा. शो के दौरान एक सीक्रेट डिंपल गर्ल का भी नाम सामने आया था, जिसकी पहचान सामने नहीं आई थी.

फैंस का अनुमान था अंजलि अरोड़ा वो लड़की है. लेकिन अब अटकलें हैं मुनव्वर की ये डिंपल गर्ल कोई और नहीं बल्कि बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर सना मकबूल हैं.

दरअसल, मुनव्वर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो बीबी हाउस में आयशा संग डिंपल गर्ल के बारे में बात कर रहे हैं.

कहते हैं डिंपल वाली ने सलाम भिजवाया है. उनके लिए शो में कपड़े भी भेजे. आयशा को समझ नहीं आता ये लड़की कौन है, वो मुनव्वर से पूछती हैं क्या वो नाजिला के बारे में बोल रहे हैं?

इससे मुनव्वर मना करते हैं. कहानी में ट्विस्ट तब आया जब बिग बॉस ओटीटी 3 में बतौर गेस्ट आने पर कॉमेडियन ने फिर से पुरानी बातों का जिक्र किया.

शो में मुनव्वर अरमान को बताते हैं उन्हें भी नहीं पता था कौन कपड़े भिजवाता था. ये सुनकर सना मुस्कुराती हैं. मुनव्वर-सना दोनों खूब हंसते हैं.

फैंस के कयासों के बीच द फ्री प्रेस जर्नल ने सना से पूछा- क्या वो मुनव्वर की मिस्ट्री डिंपल गर्ल हैं? जिसका नाम बिग बॉस 17 में सामने आया था.

सना ने सवाल सुनकर अपने डिंपल दिखाते हुए स्माइल की और कहा- मुझे नहीं पता. मुनव्वर से पूछ लीजिए.

अब डिंपल वाली ये लड़की कौन है मालूम नहीं. लेकिन इतना साफ है मुनव्वर-सना में अच्छी दोस्ती है. मुन्नवर अब शादीशुदा हैं और सना का बॉयफ्रेंड है.