शाहरुख ने मारा हनी सिंह को थप्पड़? बकवास लगे गाने, रैपर बोले- मैं गुस्से में आ गया था

1 SEPT

Credit: Instagram

रैपर हनी सिंह का यूं तो विवादों से गहरा नाता है, लेकिन शाहरुख खान से थप्पड़ पड़ने वाला कांड के सच से लोग आज भी वाकिफ नहीं हैं. 

थप्पड़ का सच क्या?

लल्लनटॉप से बातचीत में हनी ने इसका सच बताया है. उन्होंने साथ ही ये भी बताया कि शाहरुख को उनका चार बोतल वोडका और लुंगी डांस गाना पसंद नहीं आया था. 

हनी से जब इस घटना का सच पूछा गया तो उनका कहना था. ये आप मेरी डाक्यूमेंट्री में सुनेंगे. इसका जवाब मैंने वहां दिया है.

साथ ही हनी ने बताया नेटफ्लिक्स वालों ने उनसे इस बारे में इंटरव्यू में बात करने से मना किया है. ये उसका अहम हिस्सा है.

डॉक्यूमेंट्री में हनी ने इसे सिरे से खारिज किया है. उन्होंने कहा- मतलब ही नहीं. ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. उस वक्त जो मर्जी वो छापा गया. 

हनी आगे बोले- मैंने कई बड़े लोगों को मना किया. मेरी इमेज बड़ी ऐरोगेंट बन गई. और मैं था भी, मैं क्यों ना ऐरोगेंट बनूं. 

मेरे हर हिट गाने को सुनकर वैसी ही डिमांड होती थी. मेरा लुंगी डांस गाना शाहरुख भाई ने रिजेक्ट कर दिया था. वो बोले थे क्या बकवास गाना है.

मैं गुस्से में आ गया था और कह दिया कि सिंगल बनाऊंगा. जब उन्हें पता चला तो बोले हम चेन्नई एक्सप्रेस में लेंगे ये गाना. 

दरअसल, शाहरुख के थप्पड़ मारने की अफवाह तब उड़ी थी जब वो शाहरुख संग स्लैम टूर पर गए थे और कुछ ही दिनों में वापस आ गए थे.

कहा गया कि उनका शाहरुख से झगड़ा हुआ, जबकि हनी तबीयत बिगड़ने की वजह से वापस आए थे.