31 JAN
Credit: Instagram
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल अपनी मैरिड लाइफ में खटपट को लेकर चर्चा में हैं. डांसर-कोरियोग्राफर धनश्री संग उनके तलाक की खबरें हैं.
इस बीच एक्ट्रेस जारा यास्मिन का एक बयान वायरल हो रहा है. खबरें थीं धनश्री संग शादी से पहले क्रिकेटर ने उन्हें प्रपोज किया था.
एक इंटरव्यू में जारा ने इन बातों को सरासर झूठ बताया है. उन्होंने युजवेंद्र को अपना अच्छा दोस्त कहा.
Filmygyan से बात करते हुए जारा ने बताया कि लोग कहते हैं युजवेंद्र ने लाइव सेशन के दौरान मुझे प्रपोज किया था. लेकिन ऐसा कुछ नहीं था.
कोविड की बात है. हम दोनों लोगों को बता रहे थे कि मास्क कैसे पहनना है. हमने साथ में लाइव सेशन करने का प्लान किया.
इस दौरान वो मुझे पूछ रहे थे कि मेड के बिना मैं कैसे चीजों को मैनेज कर रही हूं. खाना कैसे बना रही हूं. सब नॉर्मल बात हो रही थी.
बाद में देखा मीडिया में इसे गलत तरीके से चलाया गया. मैंने हेडलाइन पढ़ी कि युजवेंद्र ने जारा को प्रपोज किया है, लाइव सेशन में.
ऐसा कुछ नहीं था. हम शॉक्ड हो गए थे. ऐसी हमारे बीच कोई बात नहीं हुई थी. युवी मेरे अच्छे दोस्त हैं. 2-3 महीने बाद उनकी शादी हो गई थी.
वर्कफ्रंट पर जारा सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर, प्रोड्यूसर और एंटरप्रन्योर हैं. उन्हें हिट म्यूजिक वीडियो 'सबकी बारातें आई' से फेम मिला.