Video: हल्दी-चंदन लगाया, दूध से नहलाया, 27 की हुई एक्ट्रेस, पेरेंट्स ने मनाया जश्न

16 Oct 2024

Credit: Digangana Suryavanshi

टीवी और फिल्मों का जाना-पहचाना नाम दिगांगना सूर्यवंशी 27 साल की हो चुकी हैं. एक्ट्रेस ने इंडोनेशिया में पेरेंट्स के साथ बर्थडे सेलिब्रेट किया है. 

दिगांगना का वीडियो वायरल

दिगांगना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां वो एक टब के अंदर स्टूल पर बैठी हुई हैं. फूलों की जूलरी पहन रखी है. 

पास खड़ी मां, पहले दिगांगना के हल्दी और चंदन लगाती हैं. इसके बाद उन्हें दूध से नहलाती हैं. माथे पर बिंदी लगाती हैं और प्यार लुटाती हैं. 

एक्ट्रेस का ये वीडियो देख फैन्स कन्फ्यूज हो रहे हैं कि आखिर दिगांगना का बर्थडे सेलिब्रेट हो रहा है या फिर उनकी शादी की तैयारियां चल रही हैं.

फूलों की जूलरी पहने दिगांगना को जिस तरह से मां दूध और हल्दी-चंदन लगाकर नहला रही हैं, ये तो रस्म शादी से पहले ही होती है.

घर में काफी सजावट भी देखी जा सकती है. आसपास काफी सारे बलून्स पड़े हैं. दिगांगना के चेहरे की मुस्कान बता रही है कि वो कितनी खुश हैं.

बता दें कि दिगांगना ने अपने करियर की शुरुआत 7 साल की उम्र में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी. दिगांगना ने 'शकुंतला', 'कृष्णा अर्जुन' और 'रुक जाना नहीं' में सपोर्टिंग किरदार निभाया है.