26 FEB 2025
Credit: Instagram
सलमान खान के शो 'बिग बॉस 18' में नजर आ चुके दिग्विजय राठी इस समय अपने ब्रेकअप को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं.
दिग्विजय की एक्स गर्लफ्रेंड उन्नति तोमर ने उनपर रिश्ते में धोखा देने का आरोप लगाया है. उन्नति का कहना है कि दिग्विजय कई महिलाओं के साथ सो चुके हैं. कई महिलाओं के साथ उनका संबंध है.
दरअसल, दिग्विजय की एक्स गर्लफ्रेंड उन्नति ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर रोते हुए कहा कि उनके साथ धोखा हुआ है.
उन्नति ने कहा कि वो दिग्विजय से प्यार करने लगी थीं. वो दिन में 6 घंटे उनसे बात करती थीं. लेकिन उन्हें नहीं पता था कि उनके साथ धोखा होगा.
दिग्विजय पर चीट करने का आरोप लगाते हुए उन्नति ने कहा- मुझे बाद में पता चला कि वो कई सारी महिलाओं के साथ सो चुका है. और अब वो कह रहा है कि मैंने उसपर चीट किया है. उन्नति ये बताते हुए फूट-फूटकर रोईंं.
उन्नति ने आगे कहा- 10 अक्टूबर को मैंने दिग्विजय के साथ ब्रेकअप कर लिया था, क्योंकि वो तीन दिनों तक कुछ लोगों के साथ रहा था. मुझे ठीक नहीं लगा था.
फिर 15 अक्टूबर को वो मुझे बोलता कि ट्रिप पर चलते हैं. मैंने कहा कि वो क्या बकवास कर रहा है? बिग बॉस से जब वो बाहर आया तो मैंने उसे कई बार कॉल्स किए, मैं उसके घर भी गई, लेकिन उसने घर का दरवाजा नहीं खोला.
वहीं, दिग्विजय संग अपनी कंवर्सेशन दिखाते हुए गलती से उन्नति ने दिग्विजय का फोन नंबर भी लीक कर दिया. उन्नति ने बातचीत के स्क्रीनशॉट ऑनलाइन शेयर कर दिए.
एक्स गर्लफ्रेंड के नंबर लीक करने पर दिग्विजय ने रिएक्ट किया है. दिग्विजय ने इंस्टा स्टोरी शेयर कर लिखा- मैंने हमेशा सबकी प्राइवेसी का ध्यान रखा है. इसलिए मैं शो से पहले और बाद में चुप रहा था.
दुर्भाग्यवश आज पर्सनल बाउंड्रीज का सम्मान नहीं किया गया. किसी का प्राइवेट नंबर लीक करना कभी भी ठीक नहीं होता. हमें ऐसा माहौल बनाना चाहिए, जहां हम एक-दूसरे को सपोर्ट करें और आगे बढ़ाएं.
दिग्विजय और उन्नति की बात करें तो दोनों की मुलाकात डेटिंग शो स्प्लिट्सविला में हुई थी. शो में दोनों का अच्छा बॉन्ड दिखा था. लेकिन शो के बाद ब्रेकअप हो गया.