10 JAN
Credit: Instagram
'हारकर जीतने वाले को बाजीगर कहते हैं', ये फेमस डायलॉग तो आपने सुना ही होगा, लेकिन बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट दिग्विजय राठी पर ये फिट बैठता है.
दिग्विजय राठी ने बिग बॉस 18 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री की थी. शो में उन्हें काफी पसंद किया जा रहा था. लेकिन घरवालों ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया था.
बिग बॉस 18 से पहले दिग्विजय MTV Splitsvilla X5 में दिखे थे. दिग्विजय शो के सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट में से एक थे, लेकिन फिनाले में जीत के करीब पहुंचकर उन्हें दूसरी कंटेस्टेंट कशिश कपूर की वजह से बाहर होना पड़ा था.
उससे पहले दिग्विजय एमटीवी रोडीज: कर्म या कांड में दिखे थे, लेकिन ये शो भी वो हार गए थे. मगर बैक-टू-बैक तीन रियलिटी शो हारने के बाद भी दिग्विजय की किस्मत चमक उठी है.
ऐसी चर्चा है कि दिग्विजय सोनू सूद की अपकमिंग फिल्म 'फतेह' में दिखेंगे. 'फतेह' में दिग्विजय का कैमियो देखने को मिलेगा. दिग्विजय, सोनू सूद संग फिल्म का प्रमोशन करते हुए भी दिखाई दे चुके हैं.
इस दौरान उनसे फिल्म के बारे में पूछा गया. तब सोनू सूद ने दिग्विजय के बारे में बात करते हुए कहा- कुछ बड़ा होता है तो परिवार वालों का एक शगुन ले लेना चाहिए. दिग्विजय का फिल्म में एक शगुन है.
उसकी जिंदगी में अभी बहुत कुछ बड़ा होने वाला है. आप दुआओं में रखना. हो ही जाएगा.
सोनू सूद ने भी हिंट दे दिया है कि 'फतेह' फिल्म में दिग्विजय का कैमियो होने वाला है. अब बॉलीवुड में इस खास एंट्री से दिग्विजय के करियर को कितना फायदा होगा ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.
'फतेह' फिल्म की बात करें तो इसमें एक्शन-थ्रिल का डबल डोज देखने को मिलेगा. फिल्म 10 जनवरी को रिलीज होगी. फिल्म को दर्शकों का कितना प्यार मिलता है ये देखने वाली बात होगी.