28 OCT 2024
Credit: Instagram
दिलजीत दोसांझ ने अपने दिल-लुमिनाति टूर से धमाल मचा दिया, दिल्ली की जनता उन्हें लाइव कॉन्सर्ट में सुनकर झूम उठी.
लेकिन इस कॉन्सर्ट के दौरान दिलजीत काफी परेशान हुए. दिल्ली की आबोहवा उन्हें शायद रास नहीं आई. मजाक-मजाक में उन्होंने इसका जिक्र भी किया.
दिलजीत को स्टेज पर गाते हुए मच्छरों ने खूब तंग किया, वो गाते गाते कई मच्छर खा गए, ये उन्होंने खुद बताया.
दिलजीत बोले- जिरा मच्छर, 5-7 खा चुका हूं. नॉन वेज शुरू हो गया है. मैं चाहता नहीं था, लेकिन मैं मच्छरों और कीड़ों को बहुत मिस कर रहा था.
दिलजीत का ये मजेदार कन्फेशन सुनकर वहां मौजूद लाइव ऑडियन्स खूब हंसी और चीयर किया. ये वीडियो अब वायरल हो रहा है.
यूजर्स कमेंट कर कह रहे हैं कि ये जिरा मच्छर सिर्फ इंडिया में ही मिलता है क्या? मच्छरों ने भी कॉन्सर्ट अटेंड कर लिया, मैं रह गई.
क्योंकि दिलजीत ने शो के लिए ब्लैक पंजाबी आउटफिट पहना था तो लोगों ने कहा- काला पहना है ना, उन्हें बिरादरी वाला लग रहा होगा.
बता दें, दिलजीत के दिल्ली में हुए इस कॉन्सर्ट के टिकट प्राइस पर खूब बवाल मचा था. एक-एक टिकट लाखों में बिका है.
विदेशों में टूर करने के बाद दिल्ली आना दिलजीत के लिए भी एक्साइटमेंट से भरा था, उन्होंने कहा- जहां मर्जी शो कर लो अपने घर की खुशी अलग होती है.