7 OCT
Credit: Social Media
पॉपुलर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ फैंस के दिलों पर राज करते हैं. दिलजीत दोसांझ के गानों पर दुनियाभर के फैंस झूमने पर मजबूर हो जाते हैं.
दिलजीत दोसांझ इन दिनों लंदन में अपना कॉन्सर्ट कर रहे हैं. बॉलीवुड से लेकर लॉलीवुड तक के कई बड़े सेलेब्स दिलजीत के कॉन्सर्ट को एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं.
अपने कॉन्सर्ट में सेलेब्स को देख दिलजीत भी अपनी खुशी को जगजाहिर करने से पीछे नहीं हटते.
अब अपने शो में दिग्गज एक्टर गजराज राव को देखकर दिलजीत की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
ऑडियंस में एक्टर गजराज राव को देखकर दिलजीत स्टेज से नीचे उतरकर गए और उन्होंने हजारों-लाखों लोगों की मौजूदगी में एक्टर के सामने घुटनों के बल बैठकर अपना सिर झुकाकर उन्हें सम्मान दिया.
गजराज राव ने भी दिलजीत के हाथ को चूमकर उनपर प्यार लुटाया. दोनों स्टार्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस स्वीट मोमेंट का वीडियो शेयर किया है, जिसने फैंस का दिल जीत लिया है.
दिलजीत ने जिस तरह सीनियर एक्टर को सम्मान दिया है, वो देखकर फैंस सिंगर के संस्कारों की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं.
बता दें कि इससे पहले दिलजीत ने आडियंस में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को देखकर उन्हें स्टेज पर बुलाया था और उनके लिए गाना भी गाया था.