16 नवंबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
दिलजीत दोसांझ ग्लोबल आइकॉन बन चुके हैं. लंदन में धूम मचाने के बाद इन दिनों सिंगर इंडिया टूर पर हैं. दिल्ली और जयपुर में उन्होंने जबरदस्त परफॉरमेंस दी.
दिलजीत ने 15 नवंबर की शाम हैदराबाद में कॉन्सर्ट किया. कॉन्सर्ट से पहले तेलंगाना के अधिकारियों की तरफ से सिंगर को अपने गानों में शराब, ड्रग्स और हिंसा वाले गानों के लिए नोटिस मिला था.
अधिकारियों का कहना था कि सिंगर के कॉन्सर्ट में बच्चे भी आएंगे. ऐसे में उनका ये सब गाने सुनना अच्छा नहीं है. नोटिस मिलने के बाद दिलजीत ने अपने गानों में बदलाव भी किए.
दिलजीत ने शराब का नाम हटाकर गाने में कोका कोला का नाम डाल दिया. अब सिंगर की परफॉरमेंस के वीडियो सोशल मीडिया पर छाने लगे हैं. फैंस को उनका अंदाज पसंद आ रहा है.
नए लीरिक्स के साथ दिलजीत दोसांझ के गाए गाने भी फैंस को खूब पसंद आ रहे हैं. इसी के साथ सिंगर का कॉन्सर्ट हिट रहा. कॉन्सर्ट से पहले दिलजीत सूफी सिंगर्स के साथ बैठे भी थे.
हैदराबाद के सूफी सिंगर्स के साथ बैठकर दिलजीत दोसांझ बातचीत की. साथ ही उनके गानों को भी एन्जॉय किया था. सिंगर ने कैप्शन में हिंट भी दिया था कि हैदराबाद में उनकी परफॉरमेंस को कोई नहीं रोक सकता.
फोटोज के कैप्शन में दिलजीत ने लिखा था, 'आज रात हैदराबाद में. आंधी रोके तो हम तूफान... तूफान रोके तो हम आग का दरिया.' अंत में दिलजीत ने शहर में धूम मचा ही दी.