30 सितंबर 2024
क्रेडिट: इंस्टाग्राम
पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इस समय देश-विदेश में अपने कॉन्सर्ट को लेकर छाए हुए हैं. दुनिया भर में उनके शो हाउसफुल जा रहे हैं और लोग उनके गानों पर झूमते नजर आ रहे हैं.
हाल ही में दिलजीत ने यूके में एक लाइव कॉन्सर्ट किया था, जहां उन्होंने लोगों को पहली बार अपने परिवार से मिलाया था.
दिलजीत के साथ उनकी मां और बहन वहां कॉन्सर्ट में शामिल थे. लोगों का प्यार देख जहां उनकी मां की आंखें भर आई थीं, तो वहीं उनकी बहन अपने भाई की पॉपुलैरिटी से काफी खुश दिखीं.
लेकिन उसी कॉन्सर्ट में कुछ ऐसा भी हुआ जिसे देख लोग दिलजीत को और भी ज्यादा चाहने लगे हैं. दिलजीत ने अपनी एक 'पाकिस्तानी फैन' को इस तरह स्पेशल फील कराया, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी.
दरअसल, दिलजीत ने बीच शो में अपनी फैन को स्टेज पर बुलाया और उन्हें जूते गिफ्ट किए. फैन वो गिफ्ट लेकर खुशी से खिल उठी.
जब दिलजीत ने फैन से पूछा कि वो कहां से हैं तो फैन ने बताया कि वो पाकिस्तान से हैं. पाकिस्तान का नाम सुनकर दिलजीत ने जो जवाब दिया उसने हर किसी का दिल जीत लिया.
दिलजीत ने कहा- हिंदुस्तान, पाकिस्तान, साडे लिए सारा एक ही है. हर पंजाबी के दिल में सभी के लिए प्यार है.
ये सरहदें, ये जो बॉर्डर है वो सब हमारे पॉलिटिशियन्स ने बनाए हैं पर जिसे भी पंजाबी आती है, चाहे वो दुनिया के किसी भी कोने में हो हम सभी के लिए एक ही हैं.
दिलजीत की ये बात सुनकर पाकिस्तानी फैन ने उनका शुक्रिया अदा किया. कई लोग सोशल मीडिया पर भी सिंगर के इस स्वीट जेस्चर की सराहना करते नजर आ रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा, 'दिलजीत भाई जी, आप कितनी बार दिल जीतोगे. लव यू पाकिस्तान से.' तो वहीं दूसरे ने लिखा, 'वाओ, सुपर हीरो/सिंगर दिलजीत दोसांझ.'
बात करें दिलजीत के प्रोजेक्ट्स की तो वो बहुत जल्द सनी देओल के साथ 'बॉर्डर 2' में काम करेंगे. फिल्म में उनके साथ वरुण धवन भी दिखाई देंगे.