29 SEPT 2024
Credit: Instagram
मशहूर सिंगर दिलजीत दोसांझ कभी अपनी फैमिली के बारे में बात नहीं करते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने जैसे ये कसम तोड़ ली है.
दिलजीत ने लाइव कॉन्सर्ट में अपना गाना रोका और स्टेज से नीचे उतरकर सभी को अपनी मां का चेहरा दिखाया.
दिलजीत ने अपने 15 सालों के करियर में ऐसा पहली बार किया है. उन्होंने माइक पर ऐलान किया- ये मेरी मां हैं.
इसके बाद तो जैसे सिंगर की मां के इमोशन्स रुक नहीं पाए और वो बेटे के गले लग रो पड़ीं.
दिलजीत ने मां को संभाला और आगे अपनी बहन से इंट्रोड्यूस कराया और कहा- आज मेरी फैमिली आई है, ये मेरी बहन है.
मैनचेस्टर में हो रहे इस कॉन्सर्ट में आई पूरी भीड़ ये देख बेहद क्रेजी हो गई. सभी सिंगर के लिए चीयर करने लगे.
इसका वीडियो वायरल हो रहा है, जहां वो परिवार से मिलाने के बाद अपने जज्बात बयां करते दिखे- ''मरना मैं तेरियां बहन च चन्न वे, सोहन तेरे प्यार दी मैं चक्की होई ए.''
ये मोमेंट देख फैंस भी बेहद इमोशनल हो रहे हैं. हर कोई एक्साइटेड है और अब दिलजीत की पत्नी से मिलने का इंतजार कर रहा है.