14 APRIL 2024
Credit: Instagram
एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ पर्सनल लाइफ को सीक्रेट रखते हैं. उनके शादीशुदा और 1 बेटे के पिता होने की अटकलें काफी समय से चल रही हैं.
कहा गया एक्टर की इंडियन-अमेरिकन महिला संदीप कौर संग शादी हुई है.उनका एक बेटा भी है. अब दिलजीत की लाइफ को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई है.
टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, दिलजीत की शाटी टूट चुकी है. वो 6 साल पहले पत्नी संदीप कौर से अलग हो चुके हैं.
सूत्रों के मुताबिक, उनकी शादी 2017 में टूटी थी. दिलजीत और संदीप ने बेटे की खातिर इस शादी को चलाने की कोशिश की थी.
कड़वाहट भुलाकर साथ में रहने का फैसला किया. लेकिन चीजें बेहतर नहीं हुईं. फिर 2019 में दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए.
दोनों ने सोचा चीजें और बद्दतर हो इससे अच्छा है वो पहले ही अलग हो जाएं. दिलजीत की पत्नी को बेटे की कस्टडी मिली है.
रिपोर्ट के मुताबिक, दिलजीत और उनकी एक्स वाइफ के बीच रिश्ते ठीक नहीं हैं. ये भी कहा जा रहा है शादी टूटने के बाद सिंगर को फिर से प्यार मिल गया है.
इस रिपोर्ट में कितनी सच्चाई है इसकी पुष्टि हम नहीं करते. सिंगर की तरफ से शादी होने और टूटने की खबरों पर अभी तक कोई रिएक्शन नहीं आया है.
वर्कफ्रंट पर एक्टर की फिल्म चमकीला धूम मचा रही है. इसमें उन्होंने अमर सिंह चमकीला का रोल प्ले किया है. उनके काम की तारीफ हुई है.