दिलजीत ने छेड़े सुर तो पीएम मोदी भी बजाने लगे टेबल... देखें मुलाकात का Video

2 JAN 2024

Credit: Instagram

सिंगर दिलजीत दोसांझ ने भारत के कई राज्यों में दिलुमिनाति टूर किया और अपने गानों से लोगों का दिल जीता. अगर कहें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उनके फैन हो गए हैं तो गलत नहीं होगा. 

दिलजीत-पीएम की मुलाकात

दिलजीत का ये टूर एक बेहद ही खास नोट पर आकर खत्म हुआ, क्योंकि उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री से हुई. दोनों ने देर तक बैठकर बातें कीं. 

पीएम से मुलाकात का एक वीडियो भी दिलजीत ने शेयर किया, जो फैंस का दिल जीत रहा है. सिंगर ने पीएम को सैल्यूट किया और उनका फूलों से स्वागत किया.

पीएम से मिलकर दिलजीत ने कहा- बचपन में पढ़ता था कि मेरा भारत महान लेकिन असल में जब घूमा ना, तब पता चला कि ऐसा क्यों कहते हैं. भारत में सबसे बड़ा जादू योग है. 

पीएम ने कहा कि अच्छा लगता है जब पंजाब के गांव के एक लड़के का दुनियाभर में इतना नाम होता है. योग की ताकत वही जान पाया है जिसने किया है.

इसके बाद दिलजीत ने आगे कहा- आप देश के प्रधानमंत्री हैं, लेकिन इसके पीछे एक बेटा है. जब आप अपनी मां और गंगा मैया को लेकर बोलते हैं तो दिल भर आता है. ये सही में दिल से बात निकली है. 

इसके बाद दिलजीत ने गुरुबानी सुनाई, जिसे सुन पीएम भी धुन में मग्न टेबल बजाते दिखे. सिंगर ने उन्हें हाथ जोड़कर प्रणाम किया और आशीर्वाद लिया. पीएम ने भी सिंगर को शाबाशी देते हुए पीठ थपथपाई. 

इस खास मुलाकात में दिलजीत ने पीएम मोदी को अपने टूर की खासियतें बताई कि कैसे उन्होंने दुनियाभर में टूरिज्म को बढ़ावा दिया.  

दिलजीत के लाइव कॉन्सर्ट की दुनियाभर में 7 लाख 42 हजार टिकटें बिकीं. इसमें से नॉर्थ अमेरिका में 2 लाख 46 हजार, यूके-यूरोप में 1 लाख 31 हजार, तो वहीं अकेले भारत में 3 लाख 30 हजार से भी ज्यादा के आंकड़े रहे. 

इस वजह से दिलजीत भारत के सबसे बड़े टूर करने वाले इंडियन आर्टिस्ट बन चुके हैं. पीएम मोदी ने भी दिलजीत की तारीफों के पुल बांधे. उन्होंने इस मुलाकात को यादगार बताया.