21 दिसंबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ अब ग्लोबल आइकॉन बन गए हैं. बीते कुछ वक्त से दिलजीत भारत के टूर पर हैं. दिल्ली, हैदराबाद, जयपुर और चंडीगढ़ के बाद उन्होंने मुंबई में कॉन्सर्ट किया.
दिलजीत दोसांझ को मुंबई में कॉन्सर्ट करने से पहले सरकार ने एडवाइजरी जारी की थी. इसमें दिलजीत को शराब, ड्रग्स और हिंसा का जिक्र करने वाले गानों से बचने को कहा गया था. साथ ही बच्चों को लेकर बड़ी बात कही गई थी.
इस एडवाइजरी का उपाय भी सिंगर ने निकाल लिया. अब उन्होंने कॉन्सर्ट से कुछ फोटोज और वीडियो शेयर की हैं. इसमें वो बता रहे हैं कि बच्चों को स्टेज पर लाने से मना किया गया है.
वीडियो में दिलजीत कह रहे हैं, 'मेरे को एडवाइजरी ये है कि बच्चे स्टेज पर नहीं आ सकते. कोई बात नहीं, उसका हल मेरे पास है. मैंने सीढ़ी लगा ली है, मैं आ जाऊंगा.'
वीडियो में दिलजीत को अपने छोटे फैंस से मिलते देखा जा रहा है. वो एक बच्चे के सिर पर हाथ रख रहे हैं. ये पल सही में दिल खुश करना वाला है.
दिलजीत दोसांझ ने मुंबई कॉन्सर्ट में खूब धमाल मचाया. उन्होंने पहले ही कहा था कि एडवाइजरी उनके लिए आई है. लेकिन वो कॉन्सर्ट में आने वाले फैंस का मजा खराब नहीं होने देंगे. इस वादे को दिलजीत ने पूरा भी किया.
दिलजीत अब 29 दिसंबर को गुवाहाटी में परफॉर्म करेंगे. उनके फिल्म करियर की बात करें तो वो अब सनी देओल और वरुण धवन के साथ फिल्म 'बॉर्डर 2' में नजर आएंगे.