प्रियंका के पति का रोल करने वाले थे दिलजीत दोसांझ, इस वजह से अटक गई फिल्म

23 Dec 2024

Credit: Instagram

पॉपुलर सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ का रौला आजकल जनता के सिर चढ़कर बोल रहा है. उनका इंडिया टूर बहुत जोरदार चल रहा है और फैन्स उनके गानों पर खूब झूम रहे हैं. 

दिलजीत को मिली थी बड़ी फिल्म

दिलजीत की सिंगिंग का जलवा तो है ही, इस साल 'चमकीला' में उनकी एक्टिंग ने भी लोगों का खूब दिल जीता था. दिलजीत अब प्रोड्यूसर बोनी कपूर की फिल्म 'नो एंट्री 2' में नजर आएंगे.

जूम के साथ इंटरव्यू में बोनी कपूर ने बताया है कि वो कई साल पहले दिलजीत के साथ काम करने वाले थे, मगर वो फिल्म बन नहीं पाई. दिलजीत इसमें प्रियंका चोपड़ा के पति का रोल करने वाले थे. 

पिछले कुछ सालों में दिलजीत की शानदार सक्सेस पर गर्व करते हुए बोनी ने कहा, 'हम उन्हें एक फिल्म में कास्ट करने वाले थे जो हमने प्रियंका चोपड़ा के यूएस जाने से 6-7 साल पहले प्लान की थी.' 

बोनी ने बताया कि प्रियंका को ये प्रोजेक्ट पसंद भी बहुत आया था इसलिए उन्होंने एक-डेढ़ साल तक प्रियंका का इंतजार भी किया था. 

'उस फिल्म में हम दिलजीत को प्रियंका के अपोजिट कास्ट करने वाले थे और हमने उन्हें मिलकर बताया था कि आप उनके अपोजिट होंगे, उनके पति के रोल में.'

'तो हमारा रिश्ता इतना पुराना है... और आज फिर, भगवान ने ये मौका दिया है कि वो नो एंट्री पार्ट 2 का हिस्सा होंगे' बोनी ने बताया.

बोनी ने कन्फर्म किया कि 'नो एंट्री 2' में दिलजीत दोसांझ के साथ वरुण धवन और अर्जुन कपूर भी होंगे. फिल्म में तीनों एक्टर्स 10 हीरोइन्स को रोमांस करते दिखेंगे.

दिलजीत की बात करें तो उनका एक्टिंग करियर भी दमदार चल रहा है. 'नो एंट्री 2' के अलावा वो सनी देओल और वरुण धवन के साथ 'बॉर्डर 2' में भी काम कर रहे हैं.