अरबपति विदेशी सिंगर संग रिश्ते में थे दिलजीत? जब डेटिंग पर तोड़ी चुप्पी- कोई प्राइवेसी...

19 Mar 2025

Credit: Instagram

सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ की दुनियाभर में तगड़ी फैन फॉलोइंग है. उनके गाने फैंस को झूमने पर मजबूर कर देते हैं. 

जब दिलजीत ने कही ये बात

गानों के अलावा दिलजीत अपनी लव लाइफ को लेकर भी कई दफा सुर्खियों में रहते हैं. एक समय पर दिलजीत का नाम अमेरिकन सिंगर और सॉन्ग राइटर टेलर स्विफ्ट संग भी जुड़ चुका है. 

दोनों की डेटिंग की चर्चा दुनियाभर में थी. दिलजीत और टेलर स्विफ्ट की इंडिया के साथ विदेश में भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. ऐसे में फैंस दोनों के रिश्ते को लेकर सुपर एक्साइटेड थे.

 टेलर स्विफ्ट संग डेटिंग की खबरों पर दिलजीत ने भी खास अंदाज में रिएक्ट किया था. उन्होंने X पर पोस्ट शेयर कर लिखा था- यार, प्राइवेसी नाम की भी कोई चीज होती है. 

दिलजीत के इस कमेंट के बाद लोगों को लगा था कि उन्होंने  टेलर स्विफ्ट संग अपना रिश्ता कंफर्म कर दिया है. लेकिन बाद में दोनों के डेटिंग रूमर्स ढलते सूरज की तरह बुझ गए. 

दिलजीत की बात करें तो उन्होंने अपनी लव लाइफ को काफी सीक्रेटली रखा हुआ है. दिलजीत के फिल्मी करियर की बात करें तो वो आखिरी बार फिल्म चमकीला में दिखे थे. दिलजीत अब 'पंजाब 95' में दिखेंगे.