'चमकीला' के लिए दिलजीत को परिणीति की सिंगिंग से नहीं थी उम्मीद? कही ये बात

6 अप्रैल 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा जल्द ही फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' में नजर आने वाले हैं. इसमें वो पंजाब के फेमस और विवादित सिंगर कपल की भूमिका निभा रहे हैं.

दिलजीत-परिणीति दिखेंगे साथ

पंजाब के जाने-माने और विवादित सिंगर्स में से एक रहे अमर सिंह चमकीला और उनकी पत्नी अमरजोत के किरदार में दिलजीत और परिणीति को देखा जाने वाला है.

अब अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में एक्टर ने बताया कि उन्होंने फिल्म में सिंगर चमकीला के स्टाइल को पूरी तरह कॉपी करने की कोशिश की है.

दिलजीत ने फिल्म कम्पैनियन से बातचीत में कहा, 'ये मुश्किल था. ये मुश्किल था क्योंकि लोगों ने चमकीला के गानों को कविताओं की तरह सुना है.'

'तो अगर कोई उन्हें और उन्हें गा रहा है, तो 101 प्रतिशत अजीब लगेगा. लेकिन हमने कोशिश की है और ए आर रहमान सर की टीम ने हमारी इसमें बहुत मदद की है.'

दिलजीत ने आगे कहा, 'यहां तक कि परिणीति भी. मुझे उनसे उम्मीद नहीं थी क्योंकि अमरजोत का रोल और मुश्किल है. अमरजोत बहुत हाई पिच में गाया करती थीं.'

'तो हमने कोशिश की है. मैं चमकीला की तरह नहीं गा सकता, परिणीति अमरजोत की तरह नहीं गा सकतीं. हमने सिर्फ कोशिश की है. फिल्म एक कहानी से जुड़ी है तो शायद लोगों को पसंद आए.'

दिलजीत दोसांझ ने बताया कि डायरेक्टर इम्तियाज अली कभी-कभी उनके और परिणीति के साथ मजाक भी करते थे. वो परिणीति को हाई नोट में गाने बोलते और दिलजीत को अलग पिच देते थे.

दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा की फिल्म 'चमकीला' 12 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. इसका ट्रेलर पहले से हिट हो चुका है.