10 Oct 2024
Credit: Instagram
दुनियाभर में पॉपुलर सिंगर दिलजीत दोसांझ, बुधवार को जर्मनी में परफॉर्म कर रहे थे जब उन्हें रतन टाटा के निधन की खबर मिली. उन्होंने कॉन्सर्ट बीच में रोककर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
भारत के दिग्गज उद्योगपतियों में से एक रतन टाटा के निधन से देशभर में शोक की लहर है. बुधवार शाम को रतन टाटा का मुंबई में निधन हो गया.
जर्मनी में अपना कॉन्सर्ट बीच में रोककर दिलजीत ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके जीवन के बारे में बात की. उन्होंने दिवंगत उद्योगपति को लोगों के लिए इंस्पिरेशन बताया.
दिलजीत ने कहा, 'रतन टाटा जी के बारे में आप सब जानते हैं. उनका देहांत हो गया है. हमारी तरफ से उन्हें छोटी सी श्रद्धांजलि.
'आज उनका नाम लेना मुझे इसलिए जरूरी लगा क्योंकि अपनी लाइफ में उन्होंने हमेशा बहुत मेहनत की.'
'अपनी लाइफ में उन्होंने हमेशा मेहनत की, हार्ड-वर्क किया, अच्छे काम किए और लोगों के काम आए... यही लाइफ है, यही जिंदगी है.'
'उनकी लाइफ से हम यही सीख सकते हैं कि मेहनत करनी है, अच्छा सोचना है, किसी के काम आना है और अपनी जिंदगी बेदाग तरीके से जी कर यहां से जाना है.'
86 साल के रतन टाटा का निधन मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में हुआ. वो पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे.