दिलजीत ने कॉन्सर्ट में मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि, बोले- बहुत सादा जीवन...

29 Dec

Credit: Diljit Dosanjh

दिलजीत दोसांझ काफी समय से इंडिया आए हुए हैं. 'दिल-लुमिनाटी' टूर पर हैं. अलग-अलग शहरों में जाकर कॉन्सर्ट कर रहे हैं. 

दिलजीत का वीडियो वायरल

इस बार दिलजीत असम पहुंचे, जहां उन्होंने दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी को श्रद्धांजलि दी. दिलजीत ने उनके द्वारा कई बार बोला गया शेर भी सुनाया.

दिलजीत ने कहा- आज का हमारा कॉन्सर्ट है, ये हमारे दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के नाम पर है. बहुत ही सादा जीवन जीकर गए हैं मनमोहन सिंह.

"अगर मैं उनकी लाइफ की जर्नी की तरफ देखूं तो इतनी सादा उन्होंने लाइफ जी है कि अगर उनको किसी ने बुरा भी बोला तो उन्होंने कभी उल्टा जवाब नहीं दिया."

"हालांकि, पॉलिटिक्स के करियर में ये सबसे मुश्किल काम है. इस चीज से बचना. डॉ मनमोहन सिंह जी ने कभी किसी को पलटकर जवाब दिया ही नहीं."

"ये उनकी लाइफ से हमें सीखना चाहिए. एक शेर वो अक्सर बोला करते थे. ये बात मुझे लगता है कि आज के यूथ को सीखनी चाहिए. मुझे भी सीखनी चाहिए ये बात."

"हमें कोई कितना भी बुरा बोले. कोई कितना भी हमें भटकाने की कोशिश करे. हमारा लक्ष्य क्लियर होना चाहिए, हम फोकस होने चाहिए अपने काम को लेकर."

"क्योंकि जो आपको बुरा बोल रहा है, वो भी भगवान का रूप है. सिर्फ आपका टेस्ट हो रहा है कि आप उसपर रिएक्शन कैसे करते हैं. तो आज के यूथ को और मुझे इनके जीवन से ये सीखने की जरूरत है कि आप अपने काम पर फोकस होने चाहिए."

"एक और बात है जो मनमोहन सिंह जी के हिस्से आई है वो ये कि वो पहले भारतीय सिख थे, जिनके इंडियन करंसी पर दस्तखत थे, जिनके पीछे दुनिया भाग रही है, उनपर इनके दस्तखत थे. ये बहुत बड़ी बात है."