माथे पर टीका-सफेद धोती, महाकाल की शरण में दिलजीत, भस्म आरती में शामिल हुए करोड़पति सिंगर

10 DEC 2024

Credit: Instagram

पॉपुलर पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने दिल-लुमिनाटी इंडिया टूर 2024 को लेकर चर्चा में हैं. दिलजीत देश के अलग-अलग शहरों में अपने धमाकेदार कॉन्सर्ट्स से फैंस को इंप्रेस कर रहे हैं. 

भक्ति में डूबे दिलजीत

लेकिन इसी बीच दिलजीत मंगलवार की सुबह महाकाल की शरण में आशीर्वाद लेने पहुंचे

दिलजीत ने उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में पूजा की. वो भस्म आरती में भी शामिल हुए. मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना करते हुए सिंगर ने अपना वीडियो शेयर किया है. 

वीडियो में दिलजीत सफेद धोती पहने दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने सिर पर मैचिंग सफेद पगड़ी भी बांधी हुई है. माथे पर टीका भी लगाया हुआ है.

सिंगर ने शिवलिंग पर दूध भी चढ़ाया. दिलजीत भक्ति में लीन नजर आए. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- जय श्री महाकाल.

दिलजीत को भक्ति में डूबा देख फैंस काफी इंप्रेस नजर आ रहे हैं. सिंगर के वीडियो पर लोग कमेंट करके हर हर महादेव के नारे लगा रहे हैं.

दिलजीत की बात करें तो उनके दिल-लुमिनाटी इंडिया टूर 2024 को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. कॉन्सर्ट की टिकटें ब्लैक में बिक रही हैं. बीते दिनों बैंगलोर में हुए शो में दीपिका पादुकोण भी झूमती दिखी थीं.