जिम्मी फैलन के शो में दिलजीत का देसी लुक, पहनी इतने करोड़ की घड़ी, किया भांगड़ा

19 जून 2024

क्रेडिट: @rosalind_oconnor/इंस्टाग्राम

दिलजीत दोसांझ इन दिनों देश से लेकर विदेश तक के लोगों को अपना दीवाना बना रहे हैं. हाल ही में वो अमेरिकन लेट नाइट शो 'द टुनाइट शो विद जिम्मी फैलन' का हिस्सा बने थे.

दिलजीत ने पहनी करोड़ों की घड़ी

जिम्मी फैलन के शो में दिलजीत दोसांझ ने बतौर म्यूजिकल गेस्ट एंट्री ली थी. यहां सिंगर ने अपने गाने 'बॉर्न टू शाइन' और 'G.O.A.T.' को परफॉर्म किया.

दिलजीत की इस परफॉरमेंस ने शो के होस्ट और गेस्ट के साथ-साथ फैंस को भी नाचने पर मजबूर कर दिया था. दुनियाभर में उनके चर्चे होने लगे. अब सिंगर के आउटफिट से एक खास डीटेल सामने आई है.

अपनी इंटरनेशनल परफॉरमेंस के लिए दिलजीत दोसांझ सफेद कुर्ता, तांबा (पंजाबी धोती) और पगड़ी पहने नजर आए थे. इसके साथ उन्होंने नाइकी के एयर जॉर्डन शूज पहने थे.

सिंगर ने अपने स्टाइल में आउटफिट के साथ एक्सेसरी मैच की थी. उनके कान में सोने की बाली और हाथ में सिल्वर कड़ा था. इसके अलावा सिंगर ने डायमंड वॉच पहनी हुई थी.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिलजीत दोसांझ ने जिम्मी फैलन के शो में 1.2 करोड़ रुपये की घड़ी पहनी थी. इसे 18 कैरेट रोज गोल्ड से बनाया गया है. सिल्वर डायल वाले इस घड़ी में हीरे जड़े हुए थे.

दिलजीत दोसांझ को अपने देसी लुक में वेस्टर्न टच देने के लिए जाना जाता है. दिलजीत की परफॉरमेंस देख होस्ट जिम्मी फैलन बेहद खुश हो गए थे. उन्होंने सिंगर की तारीफ करते हुए उन्हें शो पर वापस आने के लिए कहा था.