19 DEC
Credit: Instagram
टीवी वर्ल्ड से बुरी खबर आई है. 'दिल मिल गए' शो फेम एक्टर पंकित ठक्कर का पत्नी प्राची संग तलाक हो गया है.
पंकित और प्राची ने अपनी 24 साल की शादी खत्म की है. साल 2015 से दोनों अलग रह रहे थे. 2016 में उन्होंने सेपरेशन की न्यूज पब्लिक की.
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, 2024 में दोनों का तलाक फाइनलाइज हो गया है. 11 सितंबर 2000 को उनकी शादी हुई थी.
शादी के वक्त पंकित की उम्र 21 साल थी. इस शादी में दोनों ने कई चुनौतियों का सामना किया. पंकित का परिवार रिश्ते से खुश नहीं था.
दोनों के बीच एज गैप भी असहमति की वजह बना. इन सभी मुश्किलों के बाद कपल ने काउंसलिंग के जरिए अपने शादी को बचाने की कोशिश की थी.
अपने एक पुराने इंटरव्यू में पंकित ने कहा था शादी को कायम रखने की सभी कोशिशें नाकाम रहीं. एक दूजे से अलग होकर उन्हें शांति मिली है.
पंकज और प्राची का एक बेटा भी है. एक्स कपल ने फैसला लिया है कि वो बच्चे को मिलकर पालेंगे.
पंकित टीवी इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम हैं. उन्होंने सीरियल कभी सौतन कभी सहेली, बरसातें- मौसम प्यार का में काम किया है.
उनकी एक्स वाइफ प्राची भी टीवी अदाकारा हैं. वो कसौटी जिंदगी की, सेठजी, हवन जैसे शो में नजर आई हैं.