4 AUG
Credit: Instagram
डिंपल कपाड़िया ने कम उम्र में ही सुपरस्टार राजेश खन्ना संग शादी कर ली थी. हालांकि कुछ साल बाद दोनों अलग हो गए थे.
जब डिंपल और राजेश खन्ना अलग हुए तो ट्विंकल 7 साल की थीं. वेटरन एक्ट्रेस ने बताया कि बच्चों पर उनके सेपरेशन का क्या असर पड़ा था.
डिंपल बोलीं- मैं भगवान की कसम खाती हूं कि मैंने कुछ नहीं किया. मैंने बस उन्हें जीने दिया. जियो और जीने दो. मुझे नहीं लगता कि मैंने बहुत ज्यादा उपदेश भी दिए.
और भगवान की कृपा से, सब कुछ बिल्कुल ठीक रहा. बच्चे भी जीवन में जो कुछ देखते हैं, रोजमर्रा की जिंदगी में जो कुछ भी होता है, उससे बहुत कुछ सीखते हैं.
डिंपल ने बताया कि ट्विंकल बहुत समझदार है. मुझे अच्छे बच्चे होने का सौभाग्य मिला. मैं ये नहीं कहूंगी कि मैंने योगदान दिया. नहीं, मैंने कोई योगदान नहीं दिया.
वो बहुत बड़ी बदमाश है. ये सब उसके साथ ही है. वो एक अमेंजिंग बच्ची है. जब मैं अलग हुई तो वो 7 या 8 साल की रही होगी. लेकिन वो बहुत मैच्योर थी.
वो सिर्फ मेरा ख्याल रखना चाहती थी, ये देखने के लिए कि क्या मैं ठीक हूं, क्या मेरे साथ सब कुछ ठीक है. ऐसी बहुत सी बातें हैं जो मैं नहीं कह सकती उसकी वजह आप जानते हैं.
इसी के साथ डिंपल ने बेटी की चुटकी लेते हुए कहा कि लेकिन वो मेरी दोस्त की तरह थी. फिर अब वो एक राक्षस मां बन गई है.
डिंपल ने आगे कहा कि मैं लकी थी कि मुझे सिंगल मदर होने के नाते ज्यादा मुश्किलें नहीं झेलनी पड़ी. लेकिन ये क्यों हुआ इसे लोगों को समझाना मुश्किल होता है.