9 June 2024
Credit: Social Media
डिंपल कपाड़िया इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस में शुमार हैं. उन्होंने बॉबी, जख्मी शेर, इंसाफ जैसी फिल्मों में शानदार काम किया.
करियर के पीक पर डिंपल कपाड़िया ने दिवंगत एक्टर राजेश खन्ना से शादी कर घर बसा लिया था. लेकिन शादी के 9 साल बाद ही डिंपल पति राजेश खन्ना से अलग हो गई थीं.
डिंपल और राजेश खन्ना जब अलग हुए तब दोनों दो बेटियों के पेरेंट थे. एक बेटी ट्विंकल खन्ना और दूसरी रिंकी खन्ना.
डिंपल ने साल 2018 में एक इवेंट में बताया था कि राजेश खन्ना संग उनके सेपरेशन को बेटी ट्विंकल खन्ना ने काफी मैच्योर तरीके से हैंडल किया था.
Brut India संग बातचीत में डिंपल से पूछा गया था कि दोनों बेटियों में अपनी मां की तरह कौन है? इसपर डिंपल ने बेटी ट्विंकल खन्ना का नाम लिया था.
डिंपल ने बताया था कि अपने पेरेंट्स के सेपरेशन को ट्विंकल ने कितनी अच्छी तरह से डील किया था. डिंपल बोली थीं- ट्विंकल एक शानदार बच्ची है.
मैं जब पति से अलग हुई थीं तब वो 7 या 8 साल की थीं, लेकिन उन्होंने काफी मैच्योरिटी दिखाई. वो सिर्फ मेरा ख्याल रखना चाहती थीं.
ट्विंकल को इस बात की फिक्र रहती थी कि मैं ठीक हूं या नहीं... क्या मेरे साथ सबकुछ ठीक है या नहीं.
बहुत सी ऐसी चीजें हैं, जिन्हें मैं बोल नहीं सकती, लेकिन वो उस समय मेरी दोस्त की तरह थी.
बता दें कि डिंपल कपाड़िया और राजेश खन्ना 9 साल की शादी के बाद भले ही अलग हो गए थे, लेकिन दोनों ने कभी एक दूसरे को तलाक नहीं दिया था.
दिवंगत एक्टर ने खुद एक पुराने इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था. हालांकि, 18 जुलाई 2012 को राजेश खन्ना हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह गए.
वहीं, डिंपल की बात करें तो वो 67 की उम्र में भी फिल्मों में सुपर एक्टिव हैं. उन्हें इस साल भी दो फिल्मों में देखा गया, जिनमें 'तेरी बातों में उलझा जिया' और 'मर्डर मुबारक' शामिल हैं.