'जूनियर्स के साथ नहीं', अक्षय-ट्विंकल संग पोज करने से सास डिंपल ने किया इनकार

24 अक्टूबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना, बुधवार की शाम सीनियर एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया की नई फिल्म 'गो नोनी गो' के प्रीमियर पर पहुंचे थे.

डिंपल का वीडियो वायरल

मुंबई में चल रहे MAMI फिल्म फेस्टिवल 2024 में इस फिल्म का प्रीमियर 23 अक्टूबर की शाम रखा गया था. ऐसे में रेड कारपेट पर अक्षय, ट्विंकल और डिंपल ने स्टाइलिश अंदाज में जलवा भी बिखेरा.

मां को सपोर्ट करने के लिए ट्विंकल खन्ना येलो आउटफिट पहने पहुंची थीं. वहीं डिंपल के दामाद अक्षय कुमार ग्रे सूट पैंट और व्हाइट शर्ट में नजर आए.

फिल्म के प्रीमियर के बाद भी पैपराजी ने डिंपल की तस्वीरें खींचीं. ऐसे में फोटोग्राफर्स ने उनसे डिमांड की डिंपल अपनी बेटी ट्विंकल के साथ फोटो खिंचवाएं.

ऐसे में डिंपल ने पैपराजी से चुटकी लेने का मौका नहीं छोड़ा. उन्होंने कहा, 'मैं जूनियर्स के साथ पोज नहीं करती, सिर्फ सीनियर्स के साथ करती हूं.'

यूजर्स भी डिंपल कपाड़िया की इस बात पर मजे ले रहे हैं. एक यूजर्स ने लिखा, 'सीनियर भी कभी जूनियर थे.' एक और ने लिखा, 'वो बहुत मजाकिया हैं.' वहीं कुछ ने उनकी तुलना जया बच्चन से कर दी है.

फिल्म 'गो नोनी गो' को ट्विंकल खन्ना ने लिखा है. ट्विंकल ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया था कि 18 की उम्र में इस कहानी को लिखना उन्होंने शुरू किया था और 40 की उम्र में वो इसे पूरा कर पाईं.