8 Aug 2024
Credit: Dimple Kapadia
डिंपल कपाड़िया सिर्फ 15 साल की थीं, जब उन्होंने राजेश खन्ना संग शादी की थी. उस समय, राजेश, डिंपल से दोगुनी उम्र के थे.
राजेश का करियर भी पीक पर था. दोनों के दो बेटियां हुईं रिंकी और ट्विंकल. शादी के कुछ साल बाद दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए.
डिंपल ने अकेले दोनों बेटियों की परवरिश की. डिंपल और राजेश अलग तो हो गए थे, लेकिन इन्होंने कभी तलाक नहीं लिया. एक इंटरव्यू में राजेश संग अपनी शादी को डिंपल ने 'ट्रॉमैटिक' बताया.
डिंपल ने प्रितीश नंदी संग बातचीत में कहा- मुझे लगता है कि मैं और राजेश, दोनों ही बहुत अलग किस्म के इंसान थे. मैं बहुत छोटी और यंग थी, ये समझ पाने के लिए कि इस आदमी को हुआ क्या है.
"जो शख्स सुपरस्टार रहा, उसका करियर गड्ढे में क्यों जा रहा है. मैं स्टार्स वगैराह के बारे में तो नहीं जानती और न ही मानती, पर मेरे लिए राजेश को उस समय समझ पाना मुश्किल हो रहा था."
"मेरे लिए राजेश संग गुजारा कर पाना मुश्किल हो रहा था. वो शादी मेरे लिए बहुत ट्रॉमैटिक थी. राजेश अपने करियर के पीक पर थे, जब उन्होंने मेरे से शादी रचाई."
"शादी के बाद उनका करियर डूबने लगा. और इस बात को वो एक्सेप्ट नहीं कर पा रहे थे, जिसकी वजह से उन्होंने मेरे साथ अपनी शादी भी बर्बाद कर ली."