दूसरी शादी करना चाहती थीं डिंपल? 9 साल में राजेश खन्ना से हुईं अलग, जब बोलीं- मैं खुद को...

10 AUG

Credit: 

डिंपल कपाड़िया बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस हैं. अपने सालों के करियर में उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में की हैं. 

जब दूसरी शादी पर बोलीं डिंपल

करियर के पीक पर महज 15 या 16 साल की कम उम्र में ही डिंपल ने राजेश खन्ना संग शादी करके घर बसा लिया था. 

लेकिन शादी के 9 साल बाद ही साल 1982 में डिंपल और राजेश खन्ना सेपरेट हो गए थे. हालांकि, दोनों ने कभी तलाक नहीं लिया.

लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि राजेश खन्ना से सेपरेट होने के बाद डिंपल दूसरी शादी पर विचार करने लगी थीं. लेकिन दोनों में से किसी ने भी कभी ऐसा किया नहीं.

साल 1994 में British Nandy संग बातचीत में डिंपल ने दूसरी शादी पर बात की थी. राजेश खन्ना से अलग होने के बावजूद डिंपल ने शादी को अहम बताया था. एक्ट्रेस ने कहा था कि अगर शादी नहीं चली तो ये गलत होगा.  

डिंपल से पूछा गया था कि क्या वो शादी में अभी भी विश्वास रखती हैं? इसपर उन्होंने कहा था- हां उन्हें विश्वास है.

डिंपल से ये भी पूछा गया था कि क्या वो दोबारा शादी करने पर विचार करेंगी? तो इसपर उन्होंने कहा था कि उन्हें आजाद रहने की आदत है, लेकिन फिर भी वो दूसरी शादी पर विचार करेंगी. 

एक्ट्रेस ने आगे कहा था- मुझे नहीं पता कि मैं कैसे एडजस्ट करूंगी, क्योंकि मुझे खुद में रहने की आदत हो चुकी है, लेकिन हां मैं दूसरी शादी करना पसंद करूंगी.