अक्षय-ट्विंकल की शादी को लेकर क्यों डरी हुई थीं डिंपल, सालों बाद बोलीं- भगवान का शुक्र है...

25 July 2024

Credit: Instagram

इंडियन फैमिली में लव मैरिज के लिए पेरेंट्स को राजी करना मुश्किल टास्क है. ये चीज सिर्फ आम लोगों के साथ ही नहीं है, बल्कि कई सेलेब्स के लिए भी पेरेंट्स को मानना बड़ा टास्क रहा.

ट्विंकल-अक्षय की शादी पर बोलीं डिंपल 

ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार 2001 में शादी के बंधन में बंधे थे. जब अक्षय और ट्विंकल ने शादी करने का फैसला किया, तो डिंपल कपाड़िया और राजेश खन्ना कुछ खास खुश नहीं थे.

जयपुर में FICCI FLO द्वारा आयोजित इवेंट में एक्ट्रेस ने बेटी-दामाद के रिश्ते को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि 'जब मेरी बेटी ने शादी के बारे में बताया, तो मैं डरी हुई थी. मन में कई सवाल थे.'

'पर भगवान का शुक्रिया है कि उसने सही फैसला लिया. अक्षय बहुत अच्छे हैं. अक्षय अनुशासन में रहने वाले एक्टर हैं. वो एक अद्भुत इंसान हैं.'

आगे डिंपल कहती हैं कि 'अक्षय एक दयालु किस्म के शख्स हैं. वो जब भी किसी से बात करते हैं, उसे चेहरे पर मुस्कान होती है. उन्हें लोगों के साथ बास्केटबॉल और कार्ड्स खेल कर भी खुशी मिलती है.'

'वो जब भी किसी से बात करते हैं, उसे बहुत अच्छा महसूस कराते हैं. हालांकि, वो शरारती भी बहुत हैं. वो चाहते हैं कि उनकी शरारतों में मैं भी शामिल रहूं.'

डिंपल से पहले ट्विंकल ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनकी मां ने शादी से पहले उन्हें अक्षय के साथ रहने की सलाह दी थी. ताकि शादी से पहले वो अपने साथी की कमियां और अच्छाइयां जान सकें.'

ट्विंकल और अक्षय की शादी को 23 साल हो चुके हैं. दोनों हंसी-खुशी अपनी जिंदगी बिता रहे हैं. वो दो बच्चों बेटे आरव और बेटी नितारा के माता-पिता भी हैं.