जॉन की वजह से टूटा बिपाशा संग रिश्ता? डिनो मोरिया ने तोड़ी चुप्पी- वो मेरी गर्लफ्रेंड लेकर...

9 May 2024

Credit: Instagram

एक वक्त था जब बिपाशा बसु का एक्टर डिनो मोरिया संग अफेयर था. दोनों सीरियस रिलेशनशिप में थे.

डिनो मोरिया का खुलासा

लेकिन उनका ब्रेकअप हुआ. फिर बिपाशा हैंडसम हंक जॉन अब्राहम के प्यार में पड़ीं. डिनो-बिपाशा का रिश्ता टूटने की वजह तब जॉन को माना गया था.

बिपाशा संग ब्रेकअप की वजह पर सालों बाद डिनो मोरिया ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने बताया क्या सचमुच उनका रिश्ता जॉन की वजह से टूटा था.

सिद्धार्थ कनन से बातचीत में डिनो ने बताया जॉन कभी उनके रिश्ते के बीच नहीं आए थे. क्योंकि बिपाशा संग उनका रिश्ता जॉन के आने से 1 साल पहले टूट चुका था.

वो कहते हैं- जॉन और मेरे बीच कभी राइवलरी नहीं रही. हम बात करते थे, फन करते थे. हमारी लड़ाई की बातें लोगों के बस दिमाग में थी.

जब मैंने बिपाशा से ब्रेकअप किया और जॉन ने उन्हें डेट करना शुरू किया तब लोगों ने हम दोनों के झगड़े की बात करनी शुरू की.

लोग सोचते थे वो मेरी गर्लफ्रेंड को डेट कर रहा था. सालों बाद मैं इसे क्लियर कर रहा हूं कि मेरा बिपाशा संग पहले ही रिश्ता टूट गया था.

ब्रेकअप के बाद बिपाशा की जिंदगी में जॉन आए और मैं भी किसी और को डेट करने लगा था. लोगों को लगा जॉन मेरी गर्लफ्रेंड को लेकर चला गया. पर ऐसा कुछ नहीं था.

हम तीनों आपस में बात भी करते थे. लेकिन लोगों ने इस केस को कुछ और ही बना दिया था. एक्टर ने बिपाशा संग अपनी लव स्टोरी और ब्रेकअप के बारे में भी बताया.

उनके मुताबिक, 'राज' फिल्म की शूटिंग के दौरान वो अलग हो गए थे. वो मुश्किल वक्त था. रिश्ता टूटने के बाद उन्होंने एक और फिल्म 'गुनाही' साथ में की थी.

बिपाशा की बात करें उनकी अब शादी हो चुकी है. जॉन से रिश्ता टूटने के बाद उनकी लाइफ में करण सिंह ग्रोवर आए. दोनों की एक बेटी भी है.