मलाइका को लगाया गले, फ‍िर किया Kiss, पुराने दोस्त ड‍ीनो से मिलकर खुश दिखीं एक्ट्रेस

14 Dec 2024

Credit: Yogen Shah

एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा पिछले दिनों अर्जुन कपूर संग ब्रेकअप को लेकर काफी चर्चा में रहीं. इसके बाद इनका नाम फैशन स्टाइलिस्ट राहुल विजय संग जुड़ा.

डीनो संग दिखीं मलाइका

दोनों को कई बार साथ में स्पॉट किया गया. फैन्स कयास लगाने लगे कि मलाइका अब राहुल के प्यार में हैं. लेकिन इसपर एक्ट्रेस की ओर से अबतक कोई कन्फर्मेशन नहीं आया. 

मलाइका ने अपना रेस्त्रां ओपन किया है, नाम है 'स्कार्लेट'. मुंबई स्थित इस रेस्त्रां में कई बार मलाइका बेटे अरहान के साथ भी स्पॉट हुई हैं. 

इस बार मलाइका, दोस्तों के साथ पार्टी करने के लिए रेस्त्रां पहुंचीं. साथ में पुराने दोस्त डीनो मोरिया भी नजर आए. मलाइका को डीनो ने गले लगाया. 

गले लगाने के बाद किस किया और दोनों ने पैपराजी को साथ में पोज भी दिए. मलाइका की स्टाइलिंग की बात करें तो एक्ट्रेस ने ब्राउन पैंट्स और व्हाइट टॉप पहना था.

वहीं, डीनो ने व्हाइट जीन्स और ब्लैक शर्ट पहनी थी. डीनो, मलाइका के साथ काफी खुश भी नजर आ रहे थे. फैन्स मलाइका का नाम डीनो संग जोड़ने लगे हैं. 

बता दें कि मलाइका अरोड़ा डांस रियलिटी शो को जज करती नजर आ रही हैं. इसके अलावा ये अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं.