4 MAR
Credit: Instagram
दीपिका चिखलिया ने रामानंद सागर की रामायण में सीता का रोल प्ले किया. उनकी परफॉर्मेंस इतनी उम्दा थी कि लोग सच में उन्हें पूजने लगे.
उन्हें ये रोल निभाए 3 दशक हो चुके हैं लेकिन आज भी फैंस उन्हें सीता कहकर पुकारते हैं. उनका आशीर्वाद लेते हैं.
इस इमेज की वजह से दीपिका सोच समझकर रोल चुनती हैं. वो लोगों की आस्था को नहीं तोड़ना चाहतीं. सीता की इमेज संग छेड़छाड़ नहीं करना चाहती हैं.
नितेश तिवारी एक्टर रणबीर कपूर को लेकर अपने ड्रीम प्रोजेक्ट रामायण को बना रहे हैं. इसमें अरुण गोविल भी नजर आएंगे. तो क्या दीपिका भी ये फिल्म करेंगी?
सिद्धार्थ कनन संग बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा वो नितेश तिवारी की फिल्म करने के इच्छुक नहीं हैं. उन्हें लगता है वो सीता बनकर ही दुनिया छोड़े.
उन्होंने बताया कुछ साल पहले उन्हें रामायण पर बेस्ड शो में कौशल्या का रोल ऑफर हुआ था. पहले वो रोल करने को लेकर कंफ्यूज थीं.
फिर उनके भाई ने उन्हें राह दिखाई. एक्ट्रेस के भाई ने कहा- आप सीता के तौर पर जानी जाती हो, आपको सीता के रूप में ही मरना चाहिए.
दीपिका का मानना है रामानंद सागर द्वारा बनाई गई रामायण जितनी लोकप्रिय कोई और नहीं होगी, इसलिए वो अपनी छवि के साथ छेड़छाड़ नहीं करेंगी.
उन्हें ये रोल निभाए 3 दशक हो चुके हैं लेकिन आज भी फैंस उन्हें सीता कहकर पुकारते हैं. उनका आशीर्वाद लेते हैं.