9 MAR 2025
Credit: Instagram
टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ अक्सर ही ट्रोल्स के निशाने पर रहती हैं. कभी उनकी प्रोफेशनल लाइफ इसका निशाना बनती है, तो कभी पर्सनल लाइफ. इस बार बात उनकी पास्ट लाइफ को लेकर हुई.
दीपिका को लेकर अक्सर कहा जाता है कि उनकी पहली शादी से एक बेटी थी, जिसे उन्होंने शोएब इब्राहिम से दूसरी शादी करने के बाद छोड़ दिया. कहा गया कि वो बेटी दिव्यांग है.
फाइनली दीपिका ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए अपनी चुप्पी तोड़ी है. दीपिका ने नयनदीप रक्षित से बातचीत में कहा कि ये बहुत गलत इल्जाम है.
दीपिका बोलीं- मैं एक मां पर कभी भी इतना बड़ा आरोप लगाने का सोचुंगी भी नहीं कि उसने अपनी बेटी को लावारिस छोड़ दिया. मुझे इस बात से गहरा सदमा लगा था तब क्योंकि मैं रुहान को जन्म देने वाली थी.
मुझे बस एक ही बात की चिंता सता रही थी और मैंने शोएब से कहा भी था कि ये जब इस दुनिया में आएगा तो लोग ये बोल-बोल कर इसे परेशान करेंगे. क्योंकि इन बातों में कोई सच्चाई नहीं है. रुहान एक प्री-मैच्योर बेबी था, हमें बहुत मुश्किल हुई थी.
दीपिका से पहले शोएब भी इस बारे में बात कर चुके हैं. एक व्लॉग में उन्होंने कहा था कि मैं बहुत क्लियर तरीके से कह रहा हूं कि ये खबर झूठी है, फेक है.
जिस व्यक्ति ने ये गलत खबर फैलाई है उसका मकसद साफ नहीं है. दीपिका पर इसका मानसिक रूप से बहुत गलत असर पड़ा है. उसे बहुत सी बातें बताई गई थी. बहुत जल्दी किसी निष्कर्ष पर मत पहुंचिए.
ये बहुत बुरा और गलत है. आप एक ऐसी महिला पर इतना बड़ा आरोप लगा रहे हैं जो अपने पहले बच्चे का जश्न मना रही है, जिसका मिसकैरिज हो चुका है और अब वो अपने पहले बच्चे के साथ खुशहाल जीवन जी रही है.
बता दें, दीपिका की पहली शादी पायलट रौनक सैमसन से 2011 में हुई थी, हालांकि 2015 में दोनों का तलाक हो गया था. इसके बाद दीपिका ने 2018 में शोएब से शादी की थी.