3 साल बाद छोटे पर्दे पर लौटीं दीपिका, पकाएंगी खाना, एक्ट्रेस से बनी थीं बिजनेसवुमन 

16 DEC 2024

Credit: Instagram

ससुराल सिमर का फेम दीपिका कक्कड़ फिर से छोटे पर्दे पर वापसी करने को तैयार हैं, तीन साल बाद एक्ट्रेस फिर से अपना चार्म बिखेरती नजर आएंगी. 

दीपिका का कमबैक

इंडिया टुडे की एक्सक्लुसिव रिपोर्ट के मुताबिक, हालांकि दीपिका किसी सीरियल का नहीं बल्कि एक रिएलिटी शो का हिस्सा होने वाली हैं. 

दीपिका ने एक फोटो भी अपने इंस्टा स्टोरी पर शेयर की जहां वो मेकअप रूम में तैयार होती दिखीं. फोटो शेयर कर उन्होंने लिखा- नई जर्नी की शुरुआत. एक्साइटेड.

दीपिका जल्द ही कुकिंग रिएलिटी शो मास्टर शेफ में अपना तड़का लगाती दिखेंगी. वो यहां होस्ट नहीं बल्कि एक कंटेस्टेंट के तौर पर खेलेंगी.

दीपिका आखिरी बार 2021 में ससुराल सिमर का 2 शो में नजर आई थीं. इसके बाद उन्होंने झलक दिखला जा 11 में पति शोएब इब्राहिम के साथ एक परफॉर्मेंस दी थी. 

हालांकि दीपिका इस बीच कई म्यूजिक वीडियोज भी कर चुकी हैं. लेकिन उनका मेन फोकस उनका अपना यूट्यूब चैनल रहा है. 

दीपिका ने अपने व्लॉग में कई बार रेसिपी शेयर की हैं, माना जा रहा है कि ये देखते हुए एक्ट्रेस का कुकिंग में इंटरेस्ट है, उन्हें शो के लिए साइन किया गया है.

हाल ही में दीपिका ने अपने क्लोदिंग ब्रांड को भी लॉन्च किया था. लेबल DKI से उनका वेबसाइट भी है. बतौर बिजनेसवुमन भी दीपिका खूब नाम कमा रही हैं.

हालांकि फैंस उन्हें छोटे पर्दे पर देखने के लिए काफी बेताब थे, कुछ वक्त पहले शोएब ने हिंट भी दिया था कि दीपिका जल्द ही कमबैक करेंगी, अब वो वक्त आ गया है.