10 Jan
Credit: Dipika Kakar
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने छोटे पर्दे पर 4 साल बाद वापसी की है. इसे लेकर वो काफी एक्साइटेड और खुश हैं.
हाल ही में दीपिका ने अपने कमबैक पर बात की. टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में कहा- शो का जब प्रोमो सामने आया तो मुझे लोगों का प्यार मिला.
"कई लोगों ने मुझे मैसेज और डीएम किए, जिन्हें देखकर मुझे काफी खुशी हुई. मुझे नहीं लगता कि इससे अच्छा कमबैक मेरा कुछ और हो सकता था."
"मैं काफी एक्साइटेड और खुश हूं. मेरे अंदर जो कुकिंग को लेकर पैशन है मैं उसे फाइनली जी पा रही हूं. मैं इसे नेक्स्ट लेवल पर लेकर जाने का ट्राय करूंगी."
बता दें कि दीपिका का एक प्रोमो वीडियो काफी वायरल हुआ था, जिसमें वो रोती नजर आई थीं. हालांकि, वो ट्रोल भी हुईं, लेकिन दीपिका को फर्क नहीं पड़ता.
दीपिका जो शुरू से करना चाहती थीं वो कर रही हैं. 4 साल बाद कमबैक करना आसान नहीं. लेकिन दीपिका ने सबका दिल जीत लिया है.
दीपिका ने टीवी के कई शोज में काम किया है, लेकिन उन्हें पहचान शो ससुराल सिमर का से मिली. इसमें उन्होंने सिमर का रोल प्ले किया था.