शोएब के 'झलक' हारने से दुखी दीपिका, कैमरे पर नहीं छिपा सकीं आंसू, बोलीं- बुरा लगता है

5 MARCH 2024

Credit: Instagram

'टीवी के संस्कारी बेटे' शोएब इब्राइिम का सेलेब्रिटी डांस शो झलक दिखला जा 11 जीतने का सपना टूट गया.

इमोशनल हुईं दीपिका

अनगिनत वोट अपील, जबरदस्त बज और पूरी इब्राहिम फैमिली के जोर लगा देने के बावजूद शोएब को हार देखने पड़ी. शो की विनर मनीषा रानी बनीं.

शोएब सेकंड रनर अप रहे. पति की इस हार पर दीपिका का पहला रिएक्शन आया है. वो शोएब के ट्रॉफी न जीत पाने के कारण दुखी हैं.

शोएब ने अपने हालिया व्लॉग में झलक के फिनाले से लेकर अपने दुबई ट्रिप की जानकारी दी. ट्रॉफी हारने के बाद शोएब ने कहा कि सब अल्लाह की मर्जी से होता है.

उनके व्लॉग में पत्नी दीपिका भी नजर आईं. वो कैमरा दीपिका की तरफ करते हैं और वो रोने लगती हैं. एक्ट्रेस ने कहा उन्हें अपने पति पर गर्व है.

दीपिका इमोशनल होकर कहती हैं-  देखो, थोड़ा बुरा तो लगता है. पूरी 17 हफ्तों की जर्नी, वो मेहनत और इतने करीब आकर....

आपने बहुत शानदार परफॉर्मेंस किया. आप सबका इतना प्यार मिला कि शोएब कभी भी बॉटम में नहीं गए. ये बहुत बड़ी बात है.

बतौर डांसर आपने बहुत इंप्रूव किया है. फराह मैम का ये कहना कि आपसे वो ये सीजन याद रखेंगी, बहुत बड़ी बात है. ठीक है कोई बात नहीं.

अंत में दीपिका ने शो की विनर मनीषा रानी को जीत की बधाई दी. 'झलक' के बाद देखना होगा फैंस कब शोएब को स्क्रीन पर दोबारा देखेंगे.