'हां मैं होम कुक हूं ', छलके दीपिका कक्कड़ के आंसू, फराह बोलीं- हेटर्स को मिला जवाब

6 JAN

Credit: Instagram

टीवी की बहुरानी दीपिका कक्कड़ ने फाइनली स्क्रीन पर वापसी कर ली है. वो 'सेलेब्रिटी मास्टरशेफ' में जल्द नजर आएंगी.

क्यों रोईं दीपिका?

खाना बनाने की शौकीन दीपिका शो में भी तारीफें बटोर रही हैं. उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो सेट पर रोती दिखीं.

प्रोमो में दिखाया गया है कि सभी शेफ को क्रीमी ब्रूलेटे टार्ट बनाने को कहा जाता है. दीपिका को इसमें काफी समय लगता है.

वो बाकी शेफ से पीछे चल रही थीं. लेकिन जब दीपिका की रेसिपी जज ट्राई करते हैं उनकी तारीफों के पुल बांधने लगते हैं.

जज विकास खन्ना और रणवीर बरार उनकी रेसिपी की जैसे ही सराहना करते हैं एक्ट्रेस रोने लगती हैं. उनके आंसू नहीं रुकते.

दीपिका को रोते देख फराह खान पूछती हैं, क्यों रो रही हो इतना? ये पूछते ही एक्ट्रेस के आंसू और निकले. फिर वो दिल की बात बताने लगीं.

एक्ट्रेस ने कहा- मैं आज उन्हें रिप्रेजेंट करती हूं जिन्हें ये बोलकर दबाया जाता है..अरे किचन में तो खाना ही बनाना है. हां मैं हूं होम कुक.

दीपिका की बातें सुन वहां मौजूद सभी कंटेस्टेंट्स रोने लगे. फराह ने दीपिका को सपोर्ट करते हुए कहा- जो तुझे ट्रोल करते हैं. उन्हें जवाब मिल गया.

दीपिका मां बनने के बाद से एक्टिंग से ब्रेक पर हैं. वो यूट्यूब पर व्लॉग चलाती हैं. इसके अलावा उन्होंने अपना क्लोदिंग ब्रैंड भी खोला है.