प्रीमेच्योर ड‍िलीवरी नहीं आसान, इन एक्ट्रेस ने झेली थीं कई परेशानियां, शेयर किया दर्द

27 Jan 2025

Credit: Instagram

दीपिका कक्कड़ ने टीवी  पर 4 साल बाद वापसी की है. इसके पहले दीप‍िका की प्रेग्नेंसी चर्चा में रही थी. 

ये TV एक्ट्रेसेस 4 साल बाद करेगी वापसी

प्रीम‍ेच्योर ड‍िलीवरी में क्या परेशानी हुई थी, उन्होंने सब बताया था. लेकिन ऐसी परेशानी कई एक्ट्रेस को हुई है.

एक्ट्रेस नेहा ने भी ऐसी समस्या को फेस किया था. जब वो प्रीमेच्योर ड‍िलीवरी के बाद बेटी का मां बनी थीं. प्रेग्नेंसी के दौरान उनका बीपी बहुत बढ़ गया था.

डिलीवरी के वक्त किसी तरह की परेशानी ना हो. इसलिए उन्हें डिलीवरी डेट से पहले हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया. ICU में एडमिट होने के 20 घंटे बाद वो एक बेटी की मां बन गईं. 

देब‍िना बनर्जी सा 2022 में मां बनी थीं. उनकी पहली प्रेग्नेंसी बहुत मुश्क‍िल से पॉस‍िबल हुई थी.

देबिना की दूसरी डिलीवरी में कुछ परेशानियां आ गई थीं. इसलिए डिलीवरी डेट से पहले उनकी बेटी का जन्म हुआ और उसे कुछ समय के लिए एनआईसीयू में रखा गया था.

संगीता घोष ने 25 दिसबंर 2021 में सात महीने की बेटी को जन्म दिया था. हालांकि, उन्होंने ये बात कई दिनों तक छिपा कर रखी थी. 

एक्ट्रेस का कहना था कि उनकी प्रेग्नेंसी में कुछ परेशानियां थीं. इसलिए उन्होंने ये खबर किसी को ना बताने का फैसला किया. सही समय आने पर उन्होंने अपनी डिलीवरी की बात बताई. 

2019 में माही विज ने भी बेटी का तारा का वेलकम किया था. एक्ट्रेस ने IVF के जरिए तारा को जन्म दिया. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि उनकी बेटी प्रीमेच्योर हुई थी. 

इन सभी एक्ट्रेसेस ने मां बनने के लिए कई दर्द सहे, लेकिन जब इन्होंने हाथों में अपना बच्चा लिया, तो इनके सारे दर्द दूर हो गए.