7 FEB
Credit: Instagram
दीपिका कक्कड़ ने सेलेब्रिटी मास्टरशेफ से टीवी पर कमबैक किया है. लेकिन क्या आप जानते हैं शो मिलने के बाद एक्ट्रेस ने अपनी डिजाइनर को नौकरी से निकाल दिया है.
दीपिका ने जब 2024 में अपना क्लोदिंग ब्रांड लॉन्च किया था, सानिया को डिजाइनर के तौर पर रखा था. सानिया ने वीडियो पोस्ट कर एक्ट्रेस पर निशाना साधा है.
सानिया का आरोप है दीपिका ने सेलिब्रिटी मास्टरशेफ का ऑफर मिलने के बाद उन्हें काम से निकाल दिया. बताया कि अब उन्हें सैलरी नहीं दे सकती हैं.
सानिया ने पहले दिल्ली से उनके लिए काम किया. फिर मुंबई शिफ्ट हुईं. दीपिका की मां के घर में रहकर वो डिजाइन तैयार करती थीं.
सानिया ने व्लॉग में दीपिका के मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर किया जिससे मालूम पड़ा कि मास्टरशेफ मिलने की वजह से वो क्लोदिंग ब्रांड को होल्ड पर रख रही हैं.
मैसेज में दीपिका ने सानिया से माफी मांगते हुए कहा कि अब हालात बदल गए हैं. मैं अपना बिजनेस रोकने की सोच रही हूं. क्योंकि मुझे शो मिल गया है.
ऐसे में आपको इतनी हैवी सैलरी कैसे अफोर्ड करूं. स्टार्टअप होने के नाते मेरी कुछ लिमिटेशंस हैं. मैंने आपको मुंबई बुलाया, रहने का अरेंजमेंट किया.
क्योंकि मैं चाहती थी आप यहां आओ. दूसरे मैसेज में दीपिका ने माफी मांगते हुए सानिया को कहा कि वो उनके साथ आगे काम नहीं कर सकतीं.
सानिया ने बताया उनकी कोई गलती नहीं थी. दीपिका से माफी मांगी, एक और मौका मांगा, लेकिन एक्ट्रेस ने एक नहीं सुनी. इस ट्रीटमेंट से सानिया का हार्टब्रेक हुआ है.
सानिया का कहना है अब वो मुंबई में भटक रही हैं, उनके पास रहने को घर नहीं है, काम नहीं है. यूजर्स ने सानिया को सपोर्ट किया और दीपिका को फेक बताया है.
सानिया के मुताबिक, दीपिका को लगता है उन्होंने कोई काम नहीं किया. कारीगर नहीं ढूंढे. ब्रांड के लिए एग्रेसिवली काम नहीं किया. इस वजह से उन्हें निकाला. वहीं सानिया का दावा है दीपिका उनसे कम्यूनिकेट नहीं करती थीं.