26 Jan
Credit: Dipika Kakar
टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस रह चुकीं दीपिका कक्कड़ ने 4 साल बाद पर्दे पर वापसी की है. मां बनने के बाद से ये बेटे की परवरिश में बिजी रहीं.
अब दीपिका 'मास्टर शेफ' में कुकिंग करती नजर आ रही हैं. इनके चाहने वाले तो इन्हें पसंद कर ही रहे हैं, लेकिन सोसायटी का एक सेक्शन उन्हें हेट दे रहा है.
हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में दीपिका ने ट्रोलिंग करने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया. दीपिका ने कहा- निगेटिव कॉमेंट्स लगातार आते रहते हैं.
"जब मैंने शादी की थी और फिर मां बनी थी तो उस समय तो अलग ही लेवल के कॉमेंट्स आते थे. अब अलग लेवल के कॉमेंट्स आते हैं."
"मुझे लगता है कि ये एक छोटा सेक्शन है जो ट्रोल करता है. बाकी के लोग मुझे काफी सपोर्ट करते हैं और प्यार लुटाते हैं. बस एक सेक्शन है जो कभी खुश हो ही नहीं सकता मुझे देखकर."
"आप कुछ भी कर लो, उन्हें कोई न कोई नुक्स निकालना ही है. मैं इंसान हूं, मुझे भी बुरा लगता है. मुझे लगता है कि मैं आखिर किसी का क्या बिगाड़ रही हूं?"