16 JUNE 2024
Credit: Social Media
दीपिका कक्कड़ इब्राहिम एक समय पर टीवी का बड़ा नाम थीं. दीपिका को 'ससुराल सिमर का' शो से तगड़ा फेम और नेम मिला.
दीपिका ने करियर के पीक पर साल 2018 में शोएब इब्राहिम से शादी रचाई थी. शादी के 5 साल बाद उन्होंने 21 जून 2023 को बेटे रुहान को जन्म दिया.
लेकिन मां बनने के बाद दीपिका स्क्रीन से पूरी तरह दूर हो गई हैं. फैंस को उनके कमबैक का इंतजार है.
ऐसे में शोएब के 'आस्क मी एनिथिंग' सेशन में एक फैन ने पूछा कि दीपिका टीवी इंडस्ट्री क्यों नहीं ज्वॉइन कर रही हैं?
इसपर दीपिका ने कहा- इस वक्त इंडस्ट्री ज्वॉइन करने का मेरा मन नहीं है. जिंदगी में कई बार आप कुछ फैसले लेते हो.
इस समय मेरा पूरा फोकस और कमिटमेंट मेरे बेटे रुहान की तरफ है. मैं इस वक्त उस फ्रेम में नहीं हूं कि मैं बाहर जाऊं, रोज शूट पर जाऊं
किसी शो की कमिटेमेंट लूं, क्योंकि जब आप किसी शूट की कमिटमेंट लेते हो तो वो बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है और इस वक्त मैं उस चीज के लिए रेडी नहीं हूं.
लेकिन हां हो सकता है कि वो टाइम आए दोबारा और मैं ये डिसाइड करूं कि मुझे कमबैक करना है.
शोएब-दीपिका के बेटे को जन्म के बाद से ही काफी ट्रोल किया जा रहा है. बेटे की ट्रोलिंग पर एक यूजर ने शोएब से पूछा कि वो जवाब क्यों नहीं देते हैं?
इसपर शोएब ने कहा- पब्लिक फिगर होने पर प्यार भी मिलता है और हेट भी मिलता है. मैं यही कहना चाहूंगा कि जो शख्स एक छोटे से बच्चे को गलत बोल सकता है तो उसपर क्या ही रिएक्ट करोगे.
क्योंकि रिएक्शन देने का मतलब यही है कि ट्रोल करने वाला इंसान बैठा ही रिएक्शन के लिए है ताकि वो इस चीज को और हाइप करे.
इसलिए मुझे लगता है कि इन चीजों को इग्नोर करना चाहिए. सोशल मीडिया पर तो कोई भी किसी पर भी आरोप लगा सकता है, इसलिए आप हर चीज का थोड़ी जवाब दे सकते हो.
डिलीवरी के बाद दीपिका का वजन काफी बढ़ गया था. लेकिन अब वो शेप में आने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं.
दीपिका की वेट लॉस डाइट पर शोएब ने कहा कि दीपिका बहुत स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो कर रही हैं. वो अपने डाइटिशियन की सुपरविजन में डाइटिंग कर रही हैं.